Throwback: सिर का ताज बनीं रुपाली गांगुली को अपशब्द कह चुके हैं Rajan Shahi, एक गलती के कारण सेट पर हुई थी लड़ाई
Anupamaa Producer Rajan Shahi Once Had Fight With Rupali Ganguly: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों 'अनुपमा' के जरिए हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनी हुई हैं। राजन शाही से उनकी दोस्ती काफी गहरी है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब रुपाली गांगुली के चक्कर में राजन शाही का तमाशा बन गया था।

राजन शाही संग हो गई थी रुपाली गांगुली की अनबन
Anupamaa Producer Rajan Shahi Once Had Fight With Rupali Ganguly: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। रुपाली गांगुली टीवी की 'अनुपमा' बनकर लोगों के दिलों पर तो राज कर ही रही हैं। साथ ही वह राजन शाही के लिए भी टीआरपी क्वीन बनी हुई हैं। 'अनुपमा' के बाद से ही राजन शाही और रुपाली गांगुली की दोस्ती काफी गहरी होती जा रही है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब रुपाली गांगुली की वजह से राजन शाही (Rajan Shahi) का सरेआम तमाशा बन गया था। इतना ही नहीं, राजन शाही ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ झगड़ा तो किया ही, साथ ही उन्हें गुस्से में अपशब्द भी कह दिये थे। इस बात का खुलासा खुद राजन शाही ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में किया है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa और YRKKH की अपार सफलता के बाद राजन शाही लेकर आ रहे हैं Ek Prem Kahani, TRP में मचाएंगे तहलका
राजन शाही (Rajan Shahi) ने बताया कि हमारे पहले शो में मेरा और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का थोड़ा अनबन हो गया था मेरे पहले शो में। बता दें कि रुपाली गांगुली ने राजन शाही के 'दिल है कि मानता नहीं' में काम किया था। इस शो के बारे में बात करते हुए राजन शाही ने बताया कि उस शो के लिए वह बहुत पैशनेट थे और सीरियल के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के जेवर तक दांव पर लगा दिये थे। राजन शाही ने बताया कि शो में एक गाने की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए उन्होंने पूरा पुल बुक कर लिया था। बैकग्राउंड डांसर्स तक बुला लिये थे। लेकिन जो सीन सुबह 9 बजे शूट होना था, उसके लिए रुपाली गांगुली ने करीब शाम के 4 बजे सेट पर कदम रखा।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) संग हुए झगड़े के बारे में बात करते हुए राजन शाही (Rajan Shahi) ने कहा, "अब हम हंसते हैं उस चीज को याद करके। मैंने कभी किसी को गाली नहीं दी है, मैं वो शब्द दोबारा नहीं इस्तेमाल कर सकता। लेकिन मैं इतने गुस्से में था, क्योंकि प्रोड्यूसर का पैसा लगा हुआ है। प्रोड्यूसर मेरी वाट लगा हुआ है। मैं चिल्ला दिया उसके ऊपर, उसने भी मेरी शिकायत कर दी कि ये मुझे ऐसे कैसे गाली दे सकता है।" राजन शाही ने बताया कि उस शो में उन्होंने रुपाली गांगुली के साथ नोंक-झोंक के साथ काम किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'किसने हक दिया आपको कि...'

अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड सेलेब्स को दी मात? एटली की फिल्म के लिए वसूल ली इतनी मोटी फीस

Bade Ache Lagte Hain Naya Season: पति-पत्नी होकर प्यार की तलाश में हैं भाग्यश्री-ऋषभ, प्रोमो देख बोलेंगे 'वाह!!'

Exclusive: Aami Dakini में हितेश भारद्वाज ने ली रोहित चंदेल की जगह, एक्टर ने कहा, 'मैं एक महीने तक शूटिंग...'

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Jana Nayagan की रिलीज डेट से उठा पर्दा, 2026 में बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited