होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Throwback: सिर का ताज बनीं रुपाली गांगुली को अपशब्द कह चुके हैं Rajan Shahi, एक गलती के कारण सेट पर हुई थी लड़ाई

Anupamaa Producer Rajan Shahi Once Had Fight With Rupali Ganguly: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों 'अनुपमा' के जरिए हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनी हुई हैं। राजन शाही से उनकी दोस्ती काफी गहरी है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब रुपाली गांगुली के चक्कर में राजन शाही का तमाशा बन गया था।

राजन शाही संग हो गई थी रुपाली गांगुली की अनबनराजन शाही संग हो गई थी रुपाली गांगुली की अनबनराजन शाही संग हो गई थी रुपाली गांगुली की अनबन
राजन शाही संग हो गई थी रुपाली गांगुली की अनबन

Anupamaa Producer Rajan Shahi Once Had Fight With Rupali Ganguly: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। रुपाली गांगुली टीवी की 'अनुपमा' बनकर लोगों के दिलों पर तो राज कर ही रही हैं। साथ ही वह राजन शाही के लिए भी टीआरपी क्वीन बनी हुई हैं। 'अनुपमा' के बाद से ही राजन शाही और रुपाली गांगुली की दोस्ती काफी गहरी होती जा रही है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब रुपाली गांगुली की वजह से राजन शाही (Rajan Shahi) का सरेआम तमाशा बन गया था। इतना ही नहीं, राजन शाही ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ झगड़ा तो किया ही, साथ ही उन्हें गुस्से में अपशब्द भी कह दिये थे। इस बात का खुलासा खुद राजन शाही ने सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में किया है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa और YRKKH की अपार सफलता के बाद राजन शाही लेकर आ रहे हैं Ek Prem Kahani, TRP में मचाएंगे तहलका

राजन शाही (Rajan Shahi) ने बताया कि हमारे पहले शो में मेरा और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का थोड़ा अनबन हो गया था मेरे पहले शो में। बता दें कि रुपाली गांगुली ने राजन शाही के 'दिल है कि मानता नहीं' में काम किया था। इस शो के बारे में बात करते हुए राजन शाही ने बताया कि उस शो के लिए वह बहुत पैशनेट थे और सीरियल के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के जेवर तक दांव पर लगा दिये थे। राजन शाही ने बताया कि शो में एक गाने की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए उन्होंने पूरा पुल बुक कर लिया था। बैकग्राउंड डांसर्स तक बुला लिये थे। लेकिन जो सीन सुबह 9 बजे शूट होना था, उसके लिए रुपाली गांगुली ने करीब शाम के 4 बजे सेट पर कदम रखा।

End Of Feed