'एक्टर्स गलत और ये संत आदमी हैं...'- राजन शाही पर फूटा अर्जित तनेजा का गुस्सा, शहजादा धामी ने भी कसा तंज!

Arjit Taneja Slams Rajan Shahi Shehzada Dhami Also Slams Him: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' से अलीशा परवीन के निकलने के बाद से ही राजन शाही निशाने पर बने हुए हैं। राजन शाही ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई मेरे स्पॉट दादा या मेकअप मैन की बेज्जती करेगा तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस बात पर अब अर्जित तनेजा ने फटकार लगाई है।

राजन शाही पर इन टीवी सितारों ने कसा तंज

राजन शाही पर इन टीवी सितारों ने कसा तंज

Arjit Taneja Slams Rajan Shahi Shehzada Dhami Also Slams Him: स्टार प्लस के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' से चंद दिनों पहले ही अलीशा परवीन को अचानक रिप्लेस कर दिया गया। उनका कहना था कि राजन शाही ने अचानक उन्हें ऑफिस में बुलाकर अपना फैसला सुना दिया था। अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट के बाद से ही राजन शाही लोगों के निशाने पर आ गए थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बोला कि मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से दो कलाकारों को निकाला था, क्योंकि उन्होंने मेकअपमैन और स्पॉट दादा के साथ बदतमीजी की थी और ये मुझे बर्दाश्त नहीं है। राजन शाही ने अलीशा परवीन के बारे में भी कहा कि मैंने 'अनुपमा' (Anupamaa) से भी हाल ही में एक एक्ट्रेस को निकाला है और इस बारे में मैं ज्यादा बोल नहीं रहा। लेकिन राजन शाही (Rajan Shahi) अपनी इन बातों के लिए आम लोगों के साथ-साथ टीवी स्टार्स के निशाने पर भी आ गए।

यह भी पढ़ें: Exclusive: 'अनुपमा' फेम अलीशा परवीन ने खोली राजन शाही के खोखलेपन की पोल, इंटरव्यू में निकाली मेकर्स पर भड़ास

'अनुपमा' (Anupamaa) प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) का इंटरव्यू देख अर्जित तनेजा ने उनपर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अर्जित तनेजा ने कमेंट में लिखा, "ये एक तरफा कहानी है। और कैसे सभी एक्टर्स गलत साबित हो रहे हैं और ये केवल संत आदमी हैं? क्योंकि कलाकारों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है और ये इंसान भगवान है।" अर्जित तनेजा के अलावा 'कुबूल है' एक्ट्रेस शालिनी कपूर ने भी राजन शाही पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "तो आप कलाकारों को बेइज्जत करोगे? जब डायरेक्टर्स बुरा बर्ताव करते हैं तो क्या उन्हें बाहर निकाला जाता है। ये सभी नियम केवल एकतरफा हैं।"

बता दें कि शहजादा धामी (Shehzada Dhami) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बगैर नाम लिये एक पोस्ट शेयर की, जिसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने राजन शाही पर तंज कसा है। शहजादा धामी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अरे कोई इसको डॉक्टर के पास ले जाओ यार।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited