Anupamaa Promo: अनुपमा ने जड़ा डिंपल को जोरदार तमाचा, शाह हाउस से बांधेगी बेटे-बहू का बोरिया बिस्तर!

Anupamaa Promo Video: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' का हाल ही में प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी है। इस वीडियो में अनुपमा डिंपल को सबके सामने जोरदार तमाचा मारती नजर आई। इतना ही नहीं, उसने शाह हाउस में बंटवारा तक कर दिया।

anupamaa promo

Anupamaa Promo Video: रुपाली गांगुली के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहता है। इसकी रेटिंग को दोगुना करने के लिए मेकर्स भी खूब जद्दो-जहद कर रहे हैं। जल्द ही गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' (Anupamaa) में जबरदस्त ट्विस्ट भी आने वाला है, जो दर्शकों को भी हैरान कर देगा। दरअसल, अनुपमा में देखने को मिलेगा कि डिंपल की बदतमीजी से अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा और वह सबके सामने उसे जोरदार तमाचा मारेगी। इससे जुड़ा 'अनुपमा' का प्रोमो वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Anupama 8 August Spoiler: समर-डिंपी को एहसान तले दबाएगी मालती देवी, अनुपमा की ममता भी होगी बेबस

संबंधित खबरें

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के 'अनुपमा' (Anupama) के इस प्रोमोे ने फैंस की एक्साइटमेंट को भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 'अनुपमा' के प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि डिंपल अनुपमा के सामने बा-बापूजी से बदतमीजी करती है, साथ ही उन्हें जमकर बुरा-भला भी कहती है। ऐसे में अनुपमा डिंपल को जोरदार तमाचा मारती है, जिससे वह समर के पास जाकर गिर जाती है। अनुपमा डिंपल से कहती है कि अभी के अभी अपना और अपने पति का सामान लो और निकल जाओ मेरे बा-बापूजी के घर से।

संबंधित खबरें
End Of Feed