Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
Anupamaa New Entry: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही टीवी के दो मशहूर कलाकार एंट्री लेने वाले हैं। कहानी में जल्द ही प्रेम के माँ-बाप बन इन दो टीवी स्टार्स की एंट्री कराई जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए अनुपमा के समधी-समधन के नाम।
Anupama New Entry
Anupamaa New Entry: रूपाली गांगुली और शिवम खजूरिया स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार मेकर्स को टीआरपी लिस्ट में नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स लाकर भी मेकर्स को रेटिंग में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। अब टीआरपी के खातिर मेकर्स ने शो में दो नए कलाकारों की एंट्री कराने का फैसला लिया है। जल्द ही टीवी के दो मशहूर स्टार्स रूपाली गांगुली शो में कदम रखेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट जानिए जल्द ही अनुपमा से जुडने वाले उन दो कलाकारों के नाम।
स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अब प्रेम के परिवार की कहानी शुरू होने वाली है। इसी को देखते हुए मेकर्स ने राहिल आजम (Rahil Azam) और जलाक देसाई (Zalak Desai) को सीरियल में प्रेम के माँ-बाप के रूप में कास्ट करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस जालक पहले राधा कृष्ण, सिया के राम जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ धीरे-धीरे से, हातिम मैडम सर जैसे शोज से राहिल आजम टीवी की दुनिया में फेमस हुए। अब देखना दिलचस्प होगा की मिस्टर और मिसेज कोठारी के किरदार में दोनों कलाकार कैसे दिखेंगे। टीआरपी में वापिस पहले नंबर की गद्दी पर बैठने के लिए मेकर्स एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में शो 2.3 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बैठा था। इसी के साथ शो से कुछ महीने पहले अलिशा परवीन को रातों-रात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। टीवी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय अब आध्या के किरदार में नजर आ रही हैं। घटती टीआरपी और स्टार कास्ट को रिप्लेस करने जैसे विवादों में शो ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Pushpa 2 The Rule: फिल्म में जुड़ा 20 मिनट का बोनस फुटेज, इस दिन से फैंस को सिनेमाघरों में मिलेगा बड़ा तोहफा
Bigg Boss 18: सरेआम चाहत का तमाशा बनाने के लिए मेकर्स ने दिया इस हसीना को न्योता, एक्ट्रेस ने दिखाया ठेंगा
ननद के परिवार के साथ नीतू कपूर ने की नाइट पार्टी, अमिताभ बच्चन के नाती ने भी किया दादी की गैंग को जॉइन
Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने उठाया अविनाश और विवियन की दोस्ती पर सवाल, फिनाले के करीब आते ही काट ली कन्नी
Exclusive: सुकेश चंद्रशेखर ने 'फतेह' रिलीज होने से पहले Jacqueline Fernandez पर लुटाया प्यार, बोले 'बेबी ऑल द बेस्ट...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited