Anupamaa: बंद होने की कगार पर आया राजन शाही का शो? रुपाली गांगुली के राजनीति में कदम रखते ही लगीं अटकलें

Rajan Shahi Show Anupamaaa Going Off Air Soon Speculations Starts: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने भाजपा की सदस्यता हासिल की है, जिससे फैंस भी हैरान रह गए हैं। रुपाली के इस कदम के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि 'अनुपमा' बंद होने वाला है।

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' पर लगेगा ताला?

Rajan Shahi Show Anupamaaa Going Off Air Soon Speculations Starts: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। शो से असीम पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद अब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) राजनीति में भी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, रुपाली गांगुली ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जब मैं विकास महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों न मैं इसका हिस्सा बनूं। रुपाली गांगुली के राजनीति में कदम रखने को लेकर लोग भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का दामन भाजपा से जुड़ते ही उनके शो 'अनुपमा' को लेकर भी तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि अब वह 'अनुपमा' का हिस्सा रहेंगी भी या नहीं। कुछ यूजर्स ने 'अनुपमा' के बंद होने पर भी किये। एक यूजर ने लिखा, "ये 'अनुपमा' कहीं बंद तो नहीं होने वाला।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अनुपमा' बंद होने वाला है क्या जो अनुपमा ने राजनीति ही ज्वॉइन कर ली है।" बता दें कि 'अनुपमा' वाकई में बंद हो रहा है या नहीं, इस बात पर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है। साथ ही राजन शाही की ओर से भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।

End Of Feed