Anupamaa: पंकित ठक्कर नहीं रोनित रॉय की झोली में गिरा वनराज का रोल? मिस्टर बजाज ने खुद उगला सच

Anupamaa Ronit Roy Breaks Silence On Vanraj Character: टीवी का चर्चित सीरियल 'अनुपमा' दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। शो में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। लेकिन सुधांशु पांडे के जाने के बाद वनराज की जगह खाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि एक्टर रोनित रॉय इसे निभा सकते हैं।

रोनित रॉय ने वनराज के किरदार पर दिया रिएक्शन

Anupamaa Ronit Roy Breaks Silence On Vanraj Character: टीवी का चर्चित सीरियल 'अनुपमा' को कुछ ही दिनों पहले सुधांशु पांडे ने अलविदा कह दिया। सुधांशु पांडे के जाते ही 'अनुपमा' को लेकर ये कयास लगने शुरू हो गए कि अब वनराज का रोल कौन निभाएगा, क्योंकि फैंस का मानना है कि शो में वनराज का रोल सुधांशु पांडे से बेहतर कोई नहीं निभा सकता है। हालांकि दर्शकों का ये भी कहना था कि रोनित रॉय (Ronit Roy) 'अनुपमा' (Anupamaa) में वनराज के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकते हैं। इसके बाद से ही अटकलें भी लगनी शुरू हो गई थीं कि एक्टर रोनित रॉय वनराज का किरदार अदा करेंगे। लेकिन अब उन्होंने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

'अनुपमा' (Anupamaa) से सुधांशु पांडे के जाने के बाद कई मीडिया हाउस ने पोल शेयर कर लोगों से जानना चाहा था कि कौन सा एक्टर वनराज के रोल के लिए परफेक्ट साबित होगा। इसपर लोगों ने ज्यादातर रोनित रॉय (Ronit Roy) का नाम लिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगने लगीं कि वह शो में कदम रख सकते हैं। लेकिन फिल्मीबीट ने उनसे जुड़कर मामले का सच पता करने की कोशिश की। वहीं 'अनुपमा' में कदम रखने की बात पर रिएक्शन देते हुए रोनित रॉय ने कहा, "नहीं ये केवल एक अफवाह ही है।"

End Of Feed