Anupamaa: कलाकारों के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगते ही भड़कीं रुपाली गांगुली, राजन शाही का नाम लेकर कही ये बात

Rupali Ganguly Backfire On Allegations Related To Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' से चंद दिनों पहले अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया गया। इसके बाद से ही रुपाली गांगुली पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने ही ये करवाया होगा। लेकिन अब इन सभी आरोपों पर रुपाली गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली गांगुली ने आरोपों पर कही ये बात

Rupali Ganguly Backfire On Allegations Related To Anupamaa: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में आए दिन ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, लेकिन शो टीआरपी में पहले नंबर से लुढ़ककर चौथे नंबर पर आ गया है। 'अनुपमा'(Anupamaa) से कुछ दिनों पहले अलीशा परवीन को रिप्लेस कर दिया गया, जिसके बाद दर्शकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मामले को लेकर राजन शाही की तो जमकर थू-थू हुई ही। साथ ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर भी आरोप लगे कि जरूर उन्होंने जलन में आकर ऐसा कराया है। इस मामले पर अलीशा परवीन ने भी कहा कि क्या पता हो सकता है और नहीं भी हो सकता। लेकिन अब इन सभी आरोपों पर रुपाली गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, 'अनुपमा'(Anupamaa) से जुड़े सितारे पहले भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर आरोप लगा चुके हैं कि एक्ट्रेस की वजह से उनके सीन कट हुए, कॉस्ट्युम तक बदल दी गईं। वहीं अब अलीशा परवीन के मामले में भी लोगों ने रुपाली गांगुली पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। ऐसे में रुपाली गांगुली ने एबीपी न्यूज संग बातचीत के दौरान मामले पर चुप्पी तोड़ी। रुपाली गांगुली ने कहा, "ये सवाल आपको राजन शाही से पूछना चाहिए, ये सवाल आपको स्टार प्लस से पूछना चाहिए कि असल में रुपाली को कितना पता होता है और रुपाली का इन मामलों में कितना दखल होता है।"

End Of Feed