Anupamaa: गिरती TRP को रॉकेट बनाने के लिए अनुज को वापस लाएंगे राजन शाही! रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी

Rupali Ganguly Of Anupamaa Breaks Silence On Gaurav Khanna Return: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' में एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले रुपाली गांगुली ने राजन शाही से कहा था कि अनुज को वापिस शो में ले आइए। लेकिन अब इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है कि अनुज वापिस आएंगे या नहीं।

रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना की वापसी पर तोड़ी चुप्पी

Rupali Ganguly Of Anupamaa Breaks Silence On Gaurav Khanna Return: टीवी के धमाकेदार शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'अनुपमा' में एक साथ कई ऐसे महाट्विस्ट आने वाले हैं, जो लोगों को हैरान कर रहे हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से 'अनुपमा' की टीआरपी गिरती ही जा रही है। यहां तक कि टॉप पर रहने वाला 'अनुपमा' (Anupamaa) अब नंबर 3 पर आ चुका है। वहीं इन सबके बीच रुपाली गांगुली से पूछा गया है कि क्या शो को नया रुख देने के लिए मेकर्स अनुज की वापसी कराएंगे या नहीं। खुद रुपाली गांगुली ने भी इंटरव्यू में जाहिर किया है कि वह चाहती हैं कि 'अनुपमा' में अनुज की वापसी हो जाए।

'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से टेली चक्कर संग इंटरव्यू के दौरान सवाल-जवाब किये गए। उन्होंने इंटरव्यू में बयां किया कि वह चाहती हैं कि अनुज वापिस आ जाएं। लेकिन रुपाली गांगुली ने इस बारे में आगे कहा, "मुझे शो की आगे की स्टोरीलाइन के बारे में कुछ भी नहीं पता। मुझे खुद गौरव खन्ना की एग्जिट मीडिया के जरिए पता चली थी और मैंने इस बारे में न तो राजन शाही से कुछ पूछा और न ही आगे की स्टोरी लाइन के बारे में सवाल किया।" रुपाली गांगुली ने बताया कि वह शो के लिए राजन शाही के नजरिए पर विश्वास रखती हैं और उन्हें पता भी है कि राजन शाही जो करेंगे, बेहतर करेंगे।

End Of Feed