Anupamaa: रुपाली गांगुली के मुंह से अभद्र भाषा सुन बौखलाए लोग, ताना मारते हुए बोले- फेम मिलते ही तमीज गई

Anupamaa Star Rupali Ganguly Gets Troll for Bad Language: टीवी सीरियल 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर जगह बनाई हुई है। लेकिन हाल ही में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली बुरी तरह ट्रोल हो गईं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी भाषा सुन लोगों ने अपने काम बंद कर लिये।

ट्रोल्स को फटकारने के चक्कर में खुद ट्रोल हुईं रुपाली गांगुली

Anupamaa Star Rupali Ganguly Gets Troll for Bad Language: टीवी सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में हमेशा ही नंबर 1 पर रहता है। शो अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टॉप पर बना रहता है। यूं तो 'अनुपमा' (Anupamaa) में अनुपमा का किरदार बहुत ही सादगी, सुलझा हुआ और संस्कारी है। लेकिन हाल ही में 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी भाषा और संस्कारों को लेकर ही लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, रुपाली गांगुली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी भाषा सुन लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। साथ ही रुपाली गांगुली के संस्कारों पर भी सवाल खड़ा किया।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने इस वीडियो में एक महिला को फटकारती दिखाई दीं, जिसने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी। रुपाली गांगुली वीडियो में कहती दिखीं, "औरतों के पास इतना वेल्ला वक्त कहां से है। कोई एक डॉक्टर है गायनेक, वो गाली देती रहती है। क्यों तेरे पास मरीज नहीं हैं क्या भाई। नहीं है तो बोल, मैं भेजती हूं तेरे पास। काम को छोड़कर कहां दिमाग लगा रही है।" इस वीडियो में रुपाली गांगुली का बोलने का अंदाज लोगों को जरा भी पसंद नहीं आया।

'अनुपमा' (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इनकी भाषा देखो। ये भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो की लीड एक्ट्रेस हैं। इनकी कोई क्लास नहीं है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "क्लासलेस, मैनरलेस। जैसे-जैसे फेम मिल रहा है, तमीज जा री है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "उन महिलाओं के लिए बुरा लग रहा है, जो इनका शो देखती हैं। रील और रियल पर्सनालिटी तो बिल्कुल अलग है।" एक यूजर ने रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को ताना मारते हुए लिखा, "जब कोई फेम में डूब जाता है तो उसका नतीजा ये एटीट्यूड ही होता है। एक हेल्थ केयर वर्कर के लिए इस तरह की भाषा का उपयोग सही नहीं है।"

End Of Feed