Anupamaa: Rupali Ganguly के इस किरदार से नाखुश थे पिता, बेटी को बुलाने लगे थे 'वैम्प....'

Rupali Ganguly's father used to call his daughter a vamp: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल द्वारा आयोजित 'टीवी एक्ट्रेसस राउन्ड टेबल' के दौरान कई बड़े खुलासे किए। एक्ट्रेस मे रिविल किया की कैसे उनके पिता उन्हें 'वैम्प' कहकर बुलाते थे। आइए एक नजर डालते हैं।

Rupali Ganguly's father used to call his daughter a vamp

Rupali Ganguly's father used to call his daughter a vamp

Rupali Ganguly's father used to call his daughter a vamp: स्टार प्लस के शो अनुपमा से घर-घर में मशहूर हुई रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस पर कई घटिया इल्जाम लगाए। जिसके बाद अनुपमा फ़ेम ने अपनी सौतेली बेटी पर मानहानि का केस दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए की मांग की। इस बीच रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने मीडिया पोर्टल से बात करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया और कुछ बड़े खुलासे किए। एक्ट्रेस ने बताया की उनके द्वारा निभाए गए एक किरदार की वजह से उनके पिता काफी नाखुश थे। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

अनुपमा फ़ेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly ने डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल द्वारा आयोजित 'टीवी एक्ट्रेसस राउन्ड टेबल' के दौरान बातचीत करते हुए बताया की साल 2002 में मैंने एक मेडिकल ड्रामा 'संजीवनी' में डॉक्टर सिमरन का रोल अदा किया था। यह एक नेगेटिव निरदार था, जिस वजह से मुझे लोगों से काफी बातें सुननी पड़ी थी। यहाँ तक इस किरदार से 'मेरे पिता तक काफी नाखुश थे।' एक बंगाली पिता की तरफ वह मुझे ताने मारते थे। यहाँ तक की उन्होंने मुझे 'वैम्प' भी कहा है। बोलते थे 'मेरी बेटी तो वैम्प बन गई है, इससे शादी कौन करेगा।'

रूपाली गांगुली ने आगे कहा की 'अक्सर फैंस एक्टर या एक्ट्रेस द्वारा टीवी पर निभाए गए किरदार को असली मान लेते हैं। ऐसे ही मेरे किरदार को भी असली मान लिया गया था, जिस वजह से चलते-फिरते हुए बहुत कुछ सुनना पड़ा था। एक घटना को याद करते हुए एक्ट्रेस बताती हैं कि 'एक बार मैं और गुरदीप लोखंडवाला बाजार गए थे। जहां एक ओल्ड लेडी आती है और गुरदीप को अपने पास खींच लेती हैं और बोलती हैं कि 'तु इसके साथ मत घूम।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited