Anupamaa: कानून का डंडा पड़ते ही Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने छुपाया मुंह! मानहानि नोटिस का नहीं दिया जवाब

Rupali Ganguly stepdaughter Esha Verma refuse to respond defamation notice: रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में ईशा वर्मा (Esha Verma) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि इस नोटिस के बाद से ईशा वर्मा का कोई भी जवाब सामने नहीं आया है और ना ही उन्होंने कोई बयान जारी किया है।

Rupali Ganguly stepdaughter Esha Verma refuse to respond defamation notice

Rupali Ganguly stepdaughter Esha Verma refuse to respond defamation notice: स्टार प्लस के शो अनुपमा से नाम कमाने वाली रूपाली गांगुली पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बता दें की एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने उन पर कई घिनौने इल्जाम लगाए हैं। रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा का कहना है कि एक्ट्रेस ने उनका घर तोड़ा है और उनकी माँ को जान से मार देने की धमकी दी है। ईशा का यह भी कहना था की रूपाली गांगुली आर आश्विन के वर्मा का बेटा नाजायज है। अब ऐसे में काफी दिनों तक चुप बैठी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में ईशा वर्मा (Esha Verma) के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराते हुए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि इस नोटिस के बाद से ईशा वर्मा का कोई भी जवाब सामने नहीं आया है और ना ही उन्होंने कोई बयान जारी किया है। आइए देखते हैं।

अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की वकील सना रईस खान (Sana Raees Khan) ने मीडिया पोर्टल न्यूज 18 को बताया की 'ईशा वर्मा का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।' हालांकि उन्होंने नोटिस मिलने के बाद सभी अपमानजनक पोस्ट को हटा दिया है। साथ ही अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया है। जिससे माना जा सकता है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है।" सना रईस खान ने आगे बताया की 'रूपाली गांगुली ने ईशा को नोटिस भेजने का फैसला तब किया जब उन्होंने उनके 11 साल के बेटे को नाजायज बताया।"

इस सबके बीच आपको बताते चलें की टाइम नाउ/टेली टॉक संग स्पेशल बातचीत के दौरान बताया था की उनकी टीम ने ईशा को नोटिस भेजा है और 50 हजार करोड़ का हर्जाना भी मांगा है। सना ने यह भी बताया था की 'रूपाली गांगुली के लिए यह समय बहुत बुरा रहा। वह ईशा के इल्जामों के चलते सदमें में भी चली गई थी।

End Of Feed