Anupamaa फेम रुपाली गांगुली बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ट्वीट कर हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- TV की कंगना रनौत

Rupali Ganguly Trolls For Tweet On Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही कोहराम मचा हुआ है। इस मामले को लेकर अब टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से मैं दुखी हूं।

रुपाली गांगुली ने बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए किया ट्वीट

Rupali Ganguly Trolls For Tweet On Hindus In Bangladesh: बांग्लादेश में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है। छात्र आंदोलन के कारण शेख हसीना को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उनके देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच वहां के अल्पसंख्यकों पर भी अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में मौजूद हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। इसे लेकर अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं वहां के हिंदुओं पर हो रहे जुल्म से बहुत दुखी हूं। लेकिन अपने ट्वीट के लिए उल्टा रुपाली गांगुली ही लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बांग्लादेश में मौजूद हिंदुओं को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, "बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार ने मुझे झकझोर दिया है। वर्तमान बांग्लादेश से मेरे पिता का नाता है और वहां के अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार मुझे डरा रहे हैं। ये वक्त है कि दुनिया के सभी इंसान एकजुट हों और बांग्लादेश में मजबूर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाएं।" बांग्लादेश पर किया गया रुपाली गांगुली का ये ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

End Of Feed