Anupamaa: राजन शाही के जन्मदिन पर Rupali Ganguly ने निकाला दिल का गुबार, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार

Rupali Ganguly Birthday Wish For Rajan Shahi: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अनुपमा (Anupamaa) सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के लिए अपने दिल का गुबार निकाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए पोस्ट।

Anupamaa Rupali Ganguly Birthday Wish For Rajan Shahi

Rupali Ganguly Birthday Wish For Rajan Shahi: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अपने ट्विस्ट और टर्न्स के चलते फिर एक बार शो टीआरपी लिस्ट में पहली गद्दी पर विराजमान हो गया है। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में हर कोई टीवी के कलाकार उन्हे जन्मदिन की बधाई देता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारा मैसज लिख राजन शाही को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

अनुपमा (Anupamaa) एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने सोशल मीडिया पर राजन शाही को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और सेट से जुड़ी काफी तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा कि मैं आपका धन्यवाद करती हूं की अपने मुझे अनुपमा से घर-घर पहचान दिलाई और एक बड़ा मंच दिया। मुझे लगातार जिंदगी के बारे में सिखाने, बच्चों की तरह ट्रीट करना,मुझे मेरी ताकत महसूस कराना और ऊंचा खड़ा करने के लिए आपकी बहुत बड़ी अभारी हूं। अनुपमा अब सिर्फ एक शो नहीं है... मेरे लिए, यह एक भावना है जिसे राजन शाही कहते हैं। मैं आपको दोस्त नहीं मानूँगी क्यूंकी इस रिश्ते में बहुत कुछ सीमाएं लांघी जाती है और आपके लिए मेरे मन में सम्मान है जो हमेशा रहेगा।

रूपाली गांगुली समेट गौरव खन्ना जैसे कई स्टार्स ने राजन शाही (Rajan Shahi) को स्टोरी टैलर का टैग देते हुए जन्मदिन विश किया। तस्वीरों में रूपाली गांगुली और राजन शाही के कई साथ में बिताए अच्छे पलों की झलक देखने को मिल रही है। बता दें राजन शाही और रूपाली एक बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। जब रूपाली की सौतेली बेटी ईश वर्मा ने एक्ट्रेस पर कई इल्जाम लगाए थे, तब राजन शाही ने ही अपनी सीरियल की एक्ट्रेस का साथ दिया था।

End Of Feed