Anupamaa: आध्या के नए मां-बाप बन एंट्री मारेंगे ये दो सितारे, अनुज-अनुपमा को खून के आंसु रुलाकर बटोरेंगे TRP
Anupamaa Two Characters To Enter In Rupali Ganguly Show: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दो नए किरदारों की एंट्री होने वाली है, जो 'अनुपमा' की टीआरपी को बढ़ाने का काम करेंगे। बताया जा रहा है कि ये किरदार आगे चलकर आध्या के नए मां-बाप बनेंगे और शो की कहानी को नया रुख देंगे।
'अनुपमा' में होगी इन दो सितारों की एंट्री
Anupamaa Two Characters To Enter In Rupali Ganguly Show: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' टीआरपी में तो नंबर 1 पर बना हुआ है, साथ ही दर्शकों के दिलों-दिमाग में भी जगह बनाकर बैठा हुआ है। हालांकि इन दिनों 'अनुपमा' (Anupamaa) के ट्रैक में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं जो कि दर्शकों को भी खासा पसंद नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब 'अनुपमा' की कहानी को नया रुख देने के लिए राजन शाही ने दो नए किरदारों की एंट्री कराने का फैसला किया है। इन दो किरदारों के लिए मेकर्स ने कलाकार भी तलाश लिये हैं, जिनके नाम काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa फेम रुपाली गांगुली बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ट्वीट कर हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- TV की कंगना रनौत
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर खबर है कि शो में एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं और जय जावेरी की एंट्री होने वाली है। खबरों के मुताबिक, शिवानी गोसाईं और जय जावेरी शो में आध्या यानी छोटी अनु के नए मम्मी-पापा का रोल अदा कर सकते हैं। दरअसल, 'अनुपमा' के स्पॉइलर में देखने को मिला था कि आध्या, अनुपमा और अनुज को मंदिर में दिखाई देती है। लेकिन वो किसी के साथ कार में चली जाती है और कार में बैठी महिला आध्या को 'बेटा' कहकर उसका ख्याल रखती है। हालांकि 'अनुपमा' में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आध्या ने सच में किसी और को अपने मां-बाप के तौर पर चुन लिया है या फिर इसके पीछे भी कोई रहस्य है।
टीवी का जाना-माना चेहरा रह चुके हैं शिवानी गोसाईं और जय जावेरी
बता दें कि 'अनुपमा' (Anupamaa) के नए कलाकार जय जावेरी और शिवानी गोसाईं टीवी का जाना-माना चेहरा रह चुके हैं। जहां जय जावेरी ने 'अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन' और 'दो चुटकी सिंदूर' में अहम भूमिका अदा की थी। वहीं दूसरी ओर शिवानी गोसाईं को आखिरी बार 'किस्मत की लकीरों से' में देखा गया था। इन सबसे इतर दोनों की एंट्री 'अनुपमा' को नया मसाला दे सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Game Changer Forth Song: राम चरण और कियारा आडवाणी ने Dhop में मचाई धूम, दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज
Anupamaa: इस मशहूर TV हसीना के लिए राजन शाही ने काटा अलीशा परवीन का पत्ता, नई आध्या बन दिलाएगी TRP?
YRKKH Spoiler 22 December: लड़ते-लड़ते एक दूजे को दिल दे बैठेंगे अभीर और चारु, अरमान से दूर-दूर भागेगी अभिरा
Bigg Boss 18: घर जाने की जिद करने के बाद WKW पर डांस करती दिखीं श्रुतिका अर्जुन, लोग बोले- नौटंकीबाज...
Shashi Kapoor के पोते Zahan Kapoor करने वाले हैं डेब्यू, फर्स्ट लुक वायरल होते ही बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited