Anupamaa: आध्या के नए मां-बाप बन एंट्री मारेंगे ये दो सितारे, अनुज-अनुपमा को खून के आंसु रुलाकर बटोरेंगे TRP

Anupamaa Two Characters To Enter In Rupali Ganguly Show: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में दो नए किरदारों की एंट्री होने वाली है, जो 'अनुपमा' की टीआरपी को बढ़ाने का काम करेंगे। बताया जा रहा है कि ये किरदार आगे चलकर आध्या के नए मां-बाप बनेंगे और शो की कहानी को नया रुख देंगे।

'अनुपमा' में होगी इन दो सितारों की एंट्री

Anupamaa Two Characters To Enter In Rupali Ganguly Show: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' टीआरपी में तो नंबर 1 पर बना हुआ है, साथ ही दर्शकों के दिलों-दिमाग में भी जगह बनाकर बैठा हुआ है। हालांकि इन दिनों 'अनुपमा' (Anupamaa) के ट्रैक में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं जो कि दर्शकों को भी खासा पसंद नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब 'अनुपमा' की कहानी को नया रुख देने के लिए राजन शाही ने दो नए किरदारों की एंट्री कराने का फैसला किया है। इन दो किरदारों के लिए मेकर्स ने कलाकार भी तलाश लिये हैं, जिनके नाम काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर खबर है कि शो में एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं और जय जावेरी की एंट्री होने वाली है। खबरों के मुताबिक, शिवानी गोसाईं और जय जावेरी शो में आध्या यानी छोटी अनु के नए मम्मी-पापा का रोल अदा कर सकते हैं। दरअसल, 'अनुपमा' के स्पॉइलर में देखने को मिला था कि आध्या, अनुपमा और अनुज को मंदिर में दिखाई देती है। लेकिन वो किसी के साथ कार में चली जाती है और कार में बैठी महिला आध्या को 'बेटा' कहकर उसका ख्याल रखती है। हालांकि 'अनुपमा' में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आध्या ने सच में किसी और को अपने मां-बाप के तौर पर चुन लिया है या फिर इसके पीछे भी कोई रहस्य है।

End Of Feed