Anupamaa Spoiler: पाखी-तोषू के बाद अब मीनू कटाएगी वनराज की नाक, बेटी की खातिर घायल शेरनी बनेगी अनुपमा

Anupamaa Spoiler 29 August, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने लोगों के दिलों-दिमाग के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी कब्जा जमाया हुआ है। शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुपमा छोटी अनु को बचाने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी ओर मीनू पूरे परिवार के सामने अपना प्यार कबूल कर लेगी।

'अनुपमा' में 29 अगस्त को आएंगे ये महाट्विस्ट

Anupamaa Spoiler 29 August, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों को खूब जीता है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने टीआरपी लिस्ट में तो टॉप पर जगह बनाई ही हुई है, वहीं इसके ट्विस्ट और टर्न्स इन दिनों सबके दिमाग में भी बस चुके हैं। 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग दोगुनी करने के लिए मेकर्स ने भी कमर कस ली है। बीते दिन 'अनुपमा' (Anupamaa) में दिखाया गया कि आध्या देख लेती है कि अनुपमा उसके कमरे में छुपी हुई है। वहां वह उससे अपने किये के लिए माफी मांगती है और उन्हें सबसे अच्छी मां बताती है। वहीं दूसरी ओर मीनू को लड़केवाले देखने आते हैं। लेकिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

मीनू की बातों से नाराज होंगे लड़केवाले

'अनुपमा' (Anupamaa) में देखने को मिलेगा कि मीनू लड़केवालों से कहेगी कि वो भारत में रहकर गरीबों की मदद करना चाहती है और उन्हीं के लिए डॉक्टर भी बन रही है। मीनू की ये बात लड़केवालों को जरा भी पसंद नहीं आएगी और वो मीनू संग रिश्ता जोड़ने से पहले ही शाह हाउस से चले जाएंगे। वहीं जब तोषू और पाखी उसे डांटेंगे तो वो कहेगी कि आप दोनों ने भागकर शादी की थी, इसलिए आप दोनों तो मत ही बोलिए।

End Of Feed