Anupamaa Spoiler: अनुज देगा अनुपमा को शिक्षा का तोहफा, दिखाया जाएगा दोनों का कॉलेज रोमांस

anupamaa spoiler: अनुपमा की जिंदगी एक बार फिर लेगी करवट। अनुपमा को अनुज देगा शिक्षा का तोहफा। शो में एक्ट्रेस एक फिर अपनी पढ़ाई शुरू करेगी। लेकिन पाखी इस बात से है नाखुश। क्या अनुपमा और पाखी में आ जाएंगी दूरियां।

anupamaa

संबंधित खबरें

Anupamaa Spoiler : अनुपमा में दर्शकों को हर हफ्ते कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलता है। मेकर्स दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस हफ्ते शो में कई धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। शो में एक तरफ जहां घरवाले पाखी और अधिक के रिश्ते को लेकर परेशान है। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनजाने में ही अनुज अनुपमा के अनपढ़ होने का मजाक उड़ाता है। ये बात सुनकर अनुपमा काफी मायूस हो जाती हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल अंकुश एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की फाइल अनुज को चेक करने के लिए देता है और कहता है कि अगर तुम फ्री नहीं हो तो मैं ये फाइल अनुपमा को चेक करने के लिए दे देता हूं। इस पर अनुज कहता है कि इसमें फाइनेंस और टैक्स जैसी चीजें है, जो उसे समझ नहीं आएगा। ये बाते सुनकर अनुपमा मायूस हो जाती हैं। अनुज को अपनी गलती का एहसास होता है वो उससे माफी मांगता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed