Anupamaa Spoiler: शादी के बाद पाखी और अधिक की बढ़ेंगी मुश्किलें! जीते जी फोटो पर बा ने चढ़ाया हार

Anupamaa Spoiler Alert, 31 October 2022: टीवी के सबसे मशहूर टीवी सीरियल मे से एक अनुपमा में आज एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आज के एपिसोड में पाखी की शादी से गुस्साए घर वाले पाखी की मुश्किलें और भी बढ़ाने वाले हैं। खुद बा भी पाखी की फोटो पर जीते जी हार चढ़ाने वाली

Anupamaa Latest Episode

Anupamaa Latest Episode

मुख्य बातें
  • आज अनुपमा के एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट।
  • पाखी की शादी ने आग बबूला होंगी बा।
  • पाखी और अधिक की शादी से पूरा घर नाराज है।

Anupamaa Spoiler 31 October 2022: टीवी के मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में एंटरटेनमेंट अपने चरम पर देखने को मिल रहा है। सीरियल में पाखी की शादी से ऐसा बम फटा है कि आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। पाखी के बिना किसी को बताए शादी करने के बाद से ही पूरे घर का गुस्सा पाखी पर फूट गया है। वनराज शाह से लेकर अनुपमा और बा तक सभी घर के सदस्य इस शादी के खिलाफ हैं। वनराज शाह ने पहले ही पाखी को मृत घोषित कर दिया है और घर से भी पाखी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब आज के एपिसोड में पाखी की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं।

पाखी की फोटो पर बा ने चढ़ाया हार

अनुपमा के आज के एपिसोड में पाखी की शादी से बा भी आग बबूला होती नजर आने वाली हैं। वनराज की तरह ही बा भी पाखी को परिवार वालो के लिए मरा हुआ घोषित कर देंगी। जिसके साथ ही वह पाखी की तस्वीर पर जीते जी ही हार चढ़ाएंगी। पाखी यकीनन अधिक से शादी करना चाहती थी लेकिन उसने यह कभी नहीं सोचा था कि शादी की कीमत उसे अपने परिवार को छोड़कर चुकानी पड़ेगी।

अनुपमा ने स्वीकार की पाखी और अधिक की शादी?

एक तरफ जहां पूरा घर पाखी और अधिक की शादी के खिलाफ नजर आ रहा है इस बीच अनुपमा और अनुज पाखी की शादी को स्वीकार तो कर लेंगे लेकिन अनुपमा का गुस्सा अभी भी कम होता नजर नहीं आएगा। वनराज के पाखी को घर से बेदखल करने के बाद अनुपमा अपने घर में अधिक और पाखी को पनाह देते नजर आएंगी। हालांकि अनुपमा और अनुज का यह फैसला बाकी घर वालों को रास नहीं आ रहा है।

बता दें कि आज के एपिसोड में पाखी पर कई तरह की मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है अब आने वाले एपिसोड में यह देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है कि पाखी इस सब झमेले से कैसे बाहर निकलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited