Anupamaa Spoiler: शादी के बाद पाखी और अधिक की बढ़ेंगी मुश्किलें! जीते जी फोटो पर बा ने चढ़ाया हार

Anupamaa Spoiler Alert, 31 October 2022: टीवी के सबसे मशहूर टीवी सीरियल मे से एक अनुपमा में आज एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आज के एपिसोड में पाखी की शादी से गुस्साए घर वाले पाखी की मुश्किलें और भी बढ़ाने वाले हैं। खुद बा भी पाखी की फोटो पर जीते जी हार चढ़ाने वाली

Anupamaa Latest Episode

मुख्य बातें
  • आज अनुपमा के एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट।
  • पाखी की शादी ने आग बबूला होंगी बा।
  • पाखी और अधिक की शादी से पूरा घर नाराज है।

Anupamaa Spoiler 31 October 2022: टीवी के मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में एंटरटेनमेंट अपने चरम पर देखने को मिल रहा है। सीरियल में पाखी की शादी से ऐसा बम फटा है कि आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। पाखी के बिना किसी को बताए शादी करने के बाद से ही पूरे घर का गुस्सा पाखी पर फूट गया है। वनराज शाह से लेकर अनुपमा और बा तक सभी घर के सदस्य इस शादी के खिलाफ हैं। वनराज शाह ने पहले ही पाखी को मृत घोषित कर दिया है और घर से भी पाखी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब आज के एपिसोड में पाखी की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं।

पाखी की फोटो पर बा ने चढ़ाया हार

अनुपमा के आज के एपिसोड में पाखी की शादी से बा भी आग बबूला होती नजर आने वाली हैं। वनराज की तरह ही बा भी पाखी को परिवार वालो के लिए मरा हुआ घोषित कर देंगी। जिसके साथ ही वह पाखी की तस्वीर पर जीते जी ही हार चढ़ाएंगी। पाखी यकीनन अधिक से शादी करना चाहती थी लेकिन उसने यह कभी नहीं सोचा था कि शादी की कीमत उसे अपने परिवार को छोड़कर चुकानी पड़ेगी।

End Of Feed