Anupamaa Spoiler : मेजर ट्विस्ट! किंजल देगी परितोष को तलाक, शो में होगी नए किरदार की एंट्री

Anupamaa Spoiler : अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। शो में परितोष और किंजल का ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में किंजल और परितोष की जिंदगी में आएगा अनचाहा मेहमान।

anupamaa spoiler

Anupamaa Spoiler : अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ट्रैक चल रह है। शो हमेशा की तरह टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। परितोष और किंजल का ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, अनुज और अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी के उतार- चढ़ाव भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। किंजल बा और वनराज (Vanraj) के बहुत समझाने के बाद शाह परिवार में वापस आ जाती हैं। अभी परिवार वालों की खुशी के लिए तोषू और किंजल एक छत के नीचे साथ में रह रहे हैं। लेकिन किंजल तोषू को अभी तक माफ नहीं कर पाईं। शाह परिवार में इस बार की नवरात्रि बेहद धमाकेदार होने वाली है। हम सभी जानते हैं कि तोषू अनुपमा (Anupamaa) से बदला लेना चाहता है। इतना ही नहीं, वो अनुपमा और अनुज को चेतावनी भी देता है। मेकर्स शो का ये प्रोमो आउट कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

शाह परिवार जहां किंजल की बेटी के साथ नवरात्रि को मनाने के प्लान बना रहा होता है। तभी किंजल की मां राखी अपनी नातिन और बेटी को अपने घर वापस लेने जाने की जिद्द करती हैं। वो तोषू को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं। इतना ही नहीं तोषू के साथ- साथ बा को भी खूब सुनाती हैं।

संबंधित खबरें

अनुपमा में होंगे नए किरदार की एंट्री

संबंधित खबरें
End Of Feed