Anupamaa के सेट पर एक-दूजे को फूटी आंख नहीं पसंद करते रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना! राजन शाही ने खोली पोल

Anupamaa Rajan Shahi Breaks silence On Rupali Ganguly And Gaurav Khanna Cold War: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड कपल का रोल अदा कर रहे रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर खबर है कि दोनों एक-दूजे से बात तक नहीं करते। इसपर अब डायरेक्टर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली और गौरव की कोल्ड वॉर पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी

Anupamaa Rajan Shahi Breaks silence On Rupali Ganguly And Gaurav Khanna Cold War: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड का रोल अदा करने वाले रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लोगों ने खूब पसंद किया है। शो में दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक होती है। लेकिन 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर खबर थी कि सेट पर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की कोल्ड वॉर शुरू हो गई है। दोनों एक-दूजे से अब बात भी नहीं करते हैं। जहां पहले दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते देखा जाता था तो वहीं अब दूर-दूर तक वे साथ नजर नहीं आते हैं। इस मामले पर अब खुद राजन शाही ने भी चुप्पी तोड़ी है।

राजन शाही (Rajan Shahi) ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बीच चल रही कोल्ड-वॉर के सिलसिले में चुप्पी तोड़ी है। राजन शाही का कहना है कि जब तक इस कोल्ड वॉर की वजह से उनके शो पर कोई कसर नहीं पड़ रहा, तब तक वह किसी के बीच में भी दखल अंदाजी नहीं करते हैं। राजन शाही ने इस सिलसिले में कहा, "मैं कह रहा हूं कोल्ड वॉर हो, हॉट वॉर हो, ल्यूकवॉर्म वॉर हो, जब तक शो प्रभावित नहीं हो रहा है, मेरी शूटिंग पर कोई कसर नहीं पड़ रहा है, मैं तब तक नहीं घुसता। मैं एक्टर्स की निजी जिंदगी में घुसता ही नहीं हूं। हां अगर उनकी कुछ परेशानी की वजह से मेरी शूटिंग रुपी है या कुछ मामला बढ़ रहा है तो मैं कुछ करूंगा।"

End Of Feed