Anupamaa के सेट पर एक-दूजे को फूटी आंख नहीं पसंद करते रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना! राजन शाही ने खोली पोल
Anupamaa Rajan Shahi Breaks silence On Rupali Ganguly And Gaurav Khanna Cold War: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड कपल का रोल अदा कर रहे रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर खबर है कि दोनों एक-दूजे से बात तक नहीं करते। इसपर अब डायरेक्टर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है।
रुपाली और गौरव की कोल्ड वॉर पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी
Anupamaa Rajan Shahi Breaks silence On Rupali Ganguly And Gaurav Khanna Cold War: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड का रोल अदा करने वाले रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लोगों ने खूब पसंद किया है। शो में दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक होती है। लेकिन 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर खबर थी कि सेट पर रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की कोल्ड वॉर शुरू हो गई है। दोनों एक-दूजे से अब बात भी नहीं करते हैं। जहां पहले दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते देखा जाता था तो वहीं अब दूर-दूर तक वे साथ नजर नहीं आते हैं। इस मामले पर अब खुद राजन शाही ने भी चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Anupamaa: वनराज की नाक के नीचे डिंपल और टीटू ने लिये सात फेरे, हाथ में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र आया नजर
राजन शाही (Rajan Shahi) ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के बीच चल रही कोल्ड-वॉर के सिलसिले में चुप्पी तोड़ी है। राजन शाही का कहना है कि जब तक इस कोल्ड वॉर की वजह से उनके शो पर कोई कसर नहीं पड़ रहा, तब तक वह किसी के बीच में भी दखल अंदाजी नहीं करते हैं। राजन शाही ने इस सिलसिले में कहा, "मैं कह रहा हूं कोल्ड वॉर हो, हॉट वॉर हो, ल्यूकवॉर्म वॉर हो, जब तक शो प्रभावित नहीं हो रहा है, मेरी शूटिंग पर कोई कसर नहीं पड़ रहा है, मैं तब तक नहीं घुसता। मैं एक्टर्स की निजी जिंदगी में घुसता ही नहीं हूं। हां अगर उनकी कुछ परेशानी की वजह से मेरी शूटिंग रुपी है या कुछ मामला बढ़ रहा है तो मैं कुछ करूंगा।"
राजन शाही (Rajan Shahi)यहीं नहीं रुके। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की कोल्ड-वॉर के बारे में उन्होंने आगे कहा, "कलाकारों के लिए हमारा पहला काम ये होता है कि हम उनसे खुद ही मामला सुलझाने के लिए कहते हैं। एक्टर्स का ना, आज दोस्ती होगी, आज हंसी-मजाक होगा, फिर झगड़ा हो गया, कल पता चले कि अगले दिन वे दोबारा दोस्त बन गए हैं। तो अगर प्रोड्यूसर घुस गया तो मामला बड़ा हो जाएगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited