Rupali Ganguly की जिंदगी का तमाशा बनते ही Sudhanshu Pandey ने जताई हमदर्दी, बोले 'ये सही नहीं है...'

Sudhanshu reacts to allegations made against Rupali Ganguly: अनुपमा फ़ेम रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी द्वारा लगाए गए इल्जामों के चलते विवादों से घिरी हुई हैं। ऐसे में फैंस से लेकर कई सितारे उनके सपोर्ट में खड़े हैं। अब रूपाली के को-स्टार रहे सुधांशु पांडे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए देखते हैं।

Sudhanshu reacts to allegations made against Rupali Ganguly

Sudhanshu reacts to allegations made against Rupali Ganguly

Sudhanshu reacts to allegations made against Rupali Ganguly: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने अनुपमा फ़ेम पर कई घटिया इल्जाम लगाए हैं। ईशा सिंह का कहना है कि रूपाली गांगुली का मेरे पिता से काफी समय तक अफेयर रहा था। रूपाली ने 'मेरी माँ को मारने की धमकी भी थी और उनके गहने भी चुराए। ईशा सिंह का यह भी दावा है कि रूपाली और आश्विन के वर्मा का बेटा नाजायज है। इन सभी इल्जामों के बाद काफी समय तक चुप बैठी रूपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराते हुए उनसे 50 करोड़ रुपए की मांग की है। अब रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के उनके सौतेली बेटी संग चल रहे विवाद के बीच सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरें हैं।

अनुपमा शो को अलविदा कह चुके सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने न्यूज 18 मीडिया पोर्टल से बात करते हुए रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के उनके सौतेली बेटी संग चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे पहले सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा "मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहूँगा क्योंकि यह किसी की निजी जिंदगी का मामला है। मेर उनकी निजी जिंदगी से कुछ लेना देना नहीं है। जब आगे उनके दुबारा पूछा गया तो सुधांशु ने कहा "ऐसे किसी की निजी जिंदगी के बारे में सारेआम बोलना गलत है। सभी अपनी जिंदगी में कभी न कभी किसी दौर से गुजरते हैं। बाकी सब कुछ तो भगवान के ऊपर ही है।"

इस बीच अनुपमा सीरीयल की बात करें तो इस समय शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ आध्या डांस मुकाबला जीत कर द्वारका वापिस लौट जाना चाहती हैं। वहीं दूसरी तरह अनुपमा को आध्या के इरादों का पता चल जाता है जिसके बाद वह प्रेम से मदद मांगती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited