सलमान खान के Bigg Boss को 5 साल से ठुकरा रहा है Anupamaa का ये स्टार, मोटी रकम के बावजूद नहीं दे रहा भाव
Anupamaa This Actor Rejecting Bigg Boss From Past 5 Years: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के लिए हर कोई बेताब रहता है। लेकिन 'अनुपमा' के एक स्टार ने बताया कि वह पिछले कई सालों से लगातार बिग बॉस को ठुकरा रहे हैं। मोटी रकम के बाद भी वह शो का हिस्सा नहीं बन रहे।
बिग बॉस को पिछले कई सालों से ठुकरा रहा है 'अनुपमा' का ये स्टार
Anupamaa This Actor Rejecting Bigg Boss From Past 5 Years: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के लिए लोग तरसते रह जाते हैं। क्योंकि बिग बॉस के जरिए उन्हें न केवल पैसा मिलता है, बल्कि जबरदस्त फेम कमाने का भी मौका हाथ लगता है। लेकिन हाल ही में 'अनुपमा' (Anupamaa) के एक स्टार ने जाहिर किया है कि वह पिछले 5 सालों से 'बिग बॉस' का ऑफर रिजेक्ट कर रहे हैं। अच्छा खासा पैसा मिलने के बाद भी वह सलमान खान के 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: राहें अलग होने के बावजूद एक्स के लिए धड़कता है इन TV हसीनाओं का दिल, दिन-रात जपती हैं अधूरे प्यार का नाम
'अनुपमा' (Anupamaa) का ये स्टार कोई और नहीं बल्कि शो में तपिश का रोल अदा करने वाले कुंवर अमर हैं। ई-टाइम्स संग बातचीत के दौरान कुंवर अमर ने बताया कि वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं, क्योंकि वह ऐसे फेम और पैसे में विश्वास नहीं रखते। इस बारे में बात करते हुए कुंवर अमर (Kunwar Amar) ने कहा, "मैं घर पर कैसे रहता हूं, ये मेरे फैंस को नहीं मालूम। लेकिन बिग बॉस में लोगों को आपका वो चेहरा भी दिखता है जो आपको पता ही नहीं कि अस्तित्व भी रखता है। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बतौर एक्टर जानें। मैं ऐसे प्रोजेक्ट्स करके फेम नहीं कमाना चाहता।"
'अनुपमा' (Anupamaa) एक्टर कुंवर अमर (Kunwar Amar) यहीं नहीं रुके। उन्होंने 'बिग बॉस' के सिलसिले में बात करते हुए आगे कहा, "बिग बॉस' फेम और लाइमलाइट तो दिला सकता है, लेकिन एक एक्टर के तौर पर आगे बढ़ने में मदद नहीं कर सकता। इसलिए मैं इससे दूरी बनाकर ही रखना चाहता हूं।" बता दें कि कुंवर अमर और निशी सक्सेना की जोड़ी को 'अनुपमा' में खूब पसंद किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited