Anupamaa: दवाइयों के सहारे शूटिंग कर रहे थे कलाकार, सेट की पोल खोलते हुए बोलीं निधी शाह- हम रोते थे

Anupamaa Nidhi Shah Open Up On Toxit Work Culture: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निधी शाह ने 'अनुपमा' की किंजल बनकर लोगों का खूब दिल जीता। उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन हाल ही में निधी शाह ने 'अनुपमा' के टॉक्सिक वर्क कल्चर की पोल खोली है। उन्होंने सेट से जुड़ी एक-एक बातें बयां की हैं।

'अनुपमा' के सेट पर दवाइयां खाकर काम करते थे सितारे

'अनुपमा' के सेट पर दवाइयां खाकर काम करते थे सितारे

Anupamaa Nidhi Shah Open Up On Toxit Work Culture: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निधी शाह ने 'अनुपमा' की किंजल बनकर लोगों का खूब दिल जीता। निधी शाह ने भले ही 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी लोग उन्हें किंजल के तौर पर याद करते हैं। निधी शाह, सुधांशु पांडे और पारस कलनावत के साथ अली असगर और बख्तियार ईरानी के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने 'अनुपमा' से जुड़ी कई चीजों का खुलासा किया। निधी शाह ने बताया कि 'अनुपमा' (Anupamaa) की शूटिंग कई बार कलाकार दवाइयां खा-खाकर किया करते थे। यहां तक कि लगातार शूटिंग के कारण उन्हें अपने को-स्टार्स से भी मिलने का मन नहीं करता था।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: जलन के चक्कर में निधी शाह के सीन कटवा देती थीं रुपाली गांगुली! बातों-बातों में एक्ट्रेस ने खोली पोल

निधी शाह (Nidhi Shah) ने 'अनुपमा' (Anupamaa) से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया। उन्होंने कहा, "हम सीन के दौरान रोते थे। सुधांशु सर को इन चीजों से ज्यादा गुजरना पड़ रहा था, उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था। अपने बुरे वक्त में भी वो 5-6 पेन किलर खाकर 15 पेज की स्क्रिप्ट वाले सोलो सीन देते थे। सेट पर एक ट्रिगर प्वॉइंट भी था, एक इंसान जो सीन को चैलेंजिंग बना देता था। हमारा सामना कई बार इतना ज्यादा हो जाता था कि हम थक जाते थे और एक-दूजे के साथ स्क्रीन पर नजर भी नहीं आना चाहते थे। यहां तक कि सेट पर साथ रहने के बाद भी हम असहज महसूस करने लगे।"

रुपाली गांगुली के चक्कर में पारस कलनावत को छोड़ना पड़ा था 'अनुपमा'

बता दें कि पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने पॉडकास्ट में इशारों-इशारों में बताया था कि उन्हें रुपाली गांगुली के कारण 'अनुपमा' (Anupamaa) को छोड़ना पड़ा था। पारस कलनावत ने कहा था, "मैं अपने किरदार को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता था, लेकिन इसे अचानक खत्म कर दिया गया। ये टॉप शो था, इसलिए चैनल ने इसपर कोई उंगली नहीं उठाई। अगर कोई मेरे बारे में शिकायत करता भी तो उसपर सवाल नहीं उठाया जाता। हम सभी जानते हैं कि किसे परेशानी थी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited