Anupamaa Spoiler: क्या नई एंट्री से दहल जाएगी अनुपमा की जिंदगी? नए सफर के लिए होगा MaAn का मेकओवर

Anupamaa Upcoming Twists: कहा जा रहा है कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अब नई एंट्री देखने को मिलेगी। इसके साथ अब अनुपमा नया सफर शुरू करने जा रही है, ऐसे में अब शो में अनु के साथ अनुज का भी मेकओवर देखने को मिल सकता है।

Anupamaa TV Serial Upcoming Twists

मुख्य बातें
  • अनुपमा शो में देखने को मिल सकती है नई एंट्री।
  • अनुज के साथ नया सफर तय करेगी अनुपमा।
  • शो में दिखेगा अनुज और अनुपमा का मेकओवर।

Anupamaa Upcoming Episode Written Update: अनुपमा टीवी सीरियल में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है। जबसे पाखी और अधिक ने सबके सामने अपने प्यार का खुलासा किया है, तबसे हर कोई इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर काफी परेशान है। अब यह कहा जा रहा है कि शाह और कपाड़िया परिवार के बड़े सदस्य इन दोनों की शादी करवाने के लिए मान जाएंगे। खबरों की मानें तो दिवाली में पाखी और अधिक की शादी का ट्रैक देखने को मिल सकता है। पाखी और अधिक के शादी के ट्रैक के बीच अब अनुपमा अपना सपना पूरा करेगी। कहा जा रहा है कि सीरियल के दिवाली ट्रैक में नई एंट्री भी देखने को मिल सकती है।

संबंधित खबरें

हो सकती है नई एंट्री

ये तो पक्का है कि अनुपमा टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में कहानी बहुत इंटरेस्टिंग मोड़ लेनी वाली है। खबरों के अनुसार, अब कपाड़िया परिवार में एक नया शख्स शामिल होने वाला है। दिवाली ट्रैक में इस सीरियल में नई एंट्री की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल मेकर्स ने इस नई एंट्री को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अभी कहा नहीं जा सकता कि यह नई एंट्री शाह और कपाड़िया परिवार में तूफान लेकर आएगी या नहीं। लेकिन अगर शो में नई एंट्री होगी तो ये पक्का है कि शो की कहानी और दिलचस्प हो जाएगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed