Anusha Dandekar की जिंदगी में फिर एक बार प्यार ने दी दस्तक, लोगो ने कहा 'करण कुंद्रा से लाख गुना अच्छा'...

Anusha Dandekar Rumours Dating Bhushan Pradhan: टीवी एक्ट्रेस अनुषा डांडेकर की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस एक्टर भूषण प्रधान को डेट कर रही हैं। इस खबर का हिंट फैंस को इन तस्वीरों से मिला है जिसे आप टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट में।

Anusha Dandekar Rumours Dating Bhushan Pradhan

Anusha Dandekar Rumours Dating Bhushan Pradhan: टीवी एक्ट्रेस और रियलिटी शो होस्ट अनुषा डांडेकर अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अनुषा डांडेकर कई टीवी रियलिटी शो को होस्ट कर लाखों-करोड़ों का दिल जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है चाहे उनके ब्रेकअप हो या अफेयर। हाल ही में अनुषा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है की दो ब्रेकअप होने के बाद फिर एक बार उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

हाल ही में एक्टर भूषण प्रधान (Bhushan Pradhan) ने अपना जन्मदिन मनाया जिसमें अनुषा डांडेकर (Anusha Dandekar) भी शामिल हुईं थी। साथ ही दोनों की मुलाकात फिल्म जूना के सेट पर हुई थी। जिसके बाद ही अनुषा और भूषण की बढ़ती नजदीकियों वाली खबरें एंटेरटेन्मेंट गलियारों में उड़ रही हैं। हालांकि अभी तक अनुषा और भूषण ने इन खबरों पर कोई बयान या रिएक्शन नहीं दिया है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

फैंस ने भूषण की तुलना अनुषा के दो एक्स बॉयफ्रेंड संग की। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने तो यह भी कह डाला की भूषण करण से ज्यादा स्मार्ट हैं और उन्हे एक अच्छा पार्टनर मिलना चाहिए। बता दें भूषण से पहले अनुषा ने टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट किया था। बाद में अनुषा ने करण पर चिटिंग का आरोप लगाकर रास्ते अलग कर लिए। फिर अनुषा हीरामंडी एक्टर जेसन शाह संग रिलेशन में आईं लेकिन उनके साथ भी एक्ट्रेस का रिश्ता लंबा टिक नहीं पाया।

End Of Feed