'छीछालेदर हमने कराई और ट्रॉफी उसे थमाई...'- MC Stan पर बुरी तरह भड़कीं Archana Gautam
Archana Gautam Angry on MC stan for winning bigg boss 16: बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन को भी अपने जीतने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन ट्रॉफी सबके हाथों से फिसलकर उनके पास आई। हालांकि, उनकी जीत ने बहुत लोगों को निराश भी किया है क्योंकि उनके हिसाब से वो शो जीतना डिजर्व नहीं करते हैं।
MC Stan and archana gautam
Archana Gautam On MC Stan After Winning Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की ट्रॉफी रैपर एमसी स्टेन ने अपने नाम कर ली है। रविवार को हुए सलमान खान के शो के ग्रैंड फिनाले में एमसी स्टेन विजेता बने तो वहीं शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप और प्रियंका चाहर चौधरी सेकेंड रनर-अप बनकर रह गईं। हालांकि शालीन भनोट और अर्चना गौतम टॉप-5 में आकर भी फिनाले में बाहर हो गए। अब अर्चना गौतम ने एमसी स्टेन के विनर बनने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और उनका मानना है कि कहीं ना कहीं ये सही नहीं हुआ है। संबंधित खबरें
बिग बॉस-16 हाउस से बाहर निकलने के बाद अर्चना गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्चना अपना गुस्सा जाहि करती दिख रही हैं। स्टेन की जीत पर रिएक्ट करते हुए अब अर्चना गौतम ने कहा कि स्टैन का जीतना उन्हें पच नहीं रहा है क्योंकि उन्होंने पूरे सीजन कुछ भी नहीं किया। 'यहां तक कि उन्हें गेम खेलना भी 2 हफ्ते पहले ही आया था। उसका शो से शुरुआत से लेकर अब तक कोई जुड़ाव था ही नहीं। कभी कोई था ही नहीं क्योंकि उसने दो हफ्ते पहले ही तो गेम सीखा है। मुझे लगता हैं कि आखिरी के दो हफ्ते पहले आना चाहिए था और ट्रॉफी लेकर चले जाना चाहिए था क्योंकि हमने जो अपनी छीछालेदर करवाई है, बेइज्जती करवाई है, सलमान खान की डाट भी खाई है... ठीक है उसका अपना अलग मजा है, हम यहां से कुछ सीखकर जा रहे हैं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited