सुंबुल तौकीर खान के 'बॉयफ्रेंड' संग अर्चना गौतम ने किया सेंशुअल डांस, वीडियो देख भड़के इमली के फैन्स

Sumbul Touqeer Khan fan trolling Archana Gautam: अर्चना और फहमान दोनों को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग पर डांस करते हुए पार्टी में देखा गया। हालांकि इस वीडियो को सुंबुल खान के फैन्स ने आड़े हाथ लिया है और अर्चना गौतम पर जमकर निशाना साधा है।

Archana Gautam and Fahmaan Khan

Archana Gautam and fahmaan khan sensual dance: बिग बॉस 16 फिनाले के बाद अब फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए अपने घर पर पार्टी रखी। जिसमें लगभग सभी कंटेस्टेंट्स आए लेकिन गौतम विग, सुंबुल तौकीर खान और अंकित गुप्ता नहीं दिखे। फराह खान की पार्टी के अब कई इनसाइड वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें अर्चना गौतम सबसे ज्यादा धूम मचाती दिखाई दे रही हैं। अर्चना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सुंबुल तौकीर खान के कथित बॉयफ्रेंड फहमान खान के साथ सेंशुअल डांस करती नजर आ रही हैं।

संबंधित खबरें

जी हां, बिग बॉस 16 के दौरान 19 हफ्ते तक घर अंदर रहे कंटेस्टेंट्स अब जमकर पार्टी के मूड में नजर आए। बिग बॉस के घर में उतार-चढ़ाव भरा समय बिताने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स का मस्ती भरा मूड देखने को मिला। इसी दौरान अर्चना गौतम के इमली के एक्टर फहमान खान के साथ डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए देखा गया। अर्चना और फहमान दोनों को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस वीडियो को सुंबुल खान के फैन्स ने आड़े हाथ लिया है और अर्चना गौतम पर जमकर निशाना साधा है।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो के बाद अर्चना की खिंचाई शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, 'सुंबुल मारेगी आपको।' अन्य यूजर ने लिखा, 'देखो सुम्बुल के बारे में क्या कुछ नहीं बोली... अभी उसी के बीएफ के साथ चिपक चिपक के डांस कर रही है। उसके सबसे अच्छे दोस्त के साथ ऐसा डांस कर रही है।' वहीं सुंबुल के कई फैन्स फहमान के अर्चना से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed