Elvish Yadav के एक ट्वीट से सहम गए अर्जुन बिजलानी? सरेआम किरकिरी होने पर दी सफाई

Arjun Bijlani Epic Reaction On Elvish Yadav Tweet: टीवी के चर्चित एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने एक बिग बॉस जीतकर उधम मचाने वालों पर तंज कसा था, जिसे लेकर एल्विश यादव ने उन्हें करारा जवाब दिया। अब उस ट्वीट पर अर्जुन बिजलानी ने सफाई दी है।

एल्विश यादव से डरे अर्जुन बिजलानी

एल्विश यादव से डरे अर्जुन बिजलानी

Arjun Bijlani Epic Reaction On Elvish Yadav Tweet: टीवी के चर्चित एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने शो 'शिव शक्ति' के जरिए सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन इन दिनों अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) संग हुई जंग के कारण सुर्खियों में आ गए हैं।दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट कर तंज कसा था कि 'बिग बॉस' जीतने के बाद कुछ लोग और उनके फैन क्लब भूल जाते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे करनी है। अर्जुन बिजलानी के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। वहीं अब अर्जुन ने अपने इस ट्वीट पर सफाई पेश की है।

यह भी पढ़ें: Paras Kalnawat के बाद अब Sagar Parekh ने ठुकराया 'अनुपमा'! गिरती TRP के बीच छोड़ा रुपाली गांगुली का शो

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के ट्वीट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर तंज कसने की कोशिश की है। ऐसे में एल्विश यादव ने भी अर्जुन बिजलानी को करारा जवाब देते हुए लिखा, "मुझे अब पता लगा कि तुम 'वुमन' हो।" एल्विश यादव का ट्वीट वायरल होने के बाद अर्जुन बिजलानी ने टेली टॉक को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट के बारे में भी बात की। अर्जुन बिजलानी ने इंटरव्यू में साफ किया कि उन्होंने किसी एक इंसान की ओर इशारा करते हुए ट्वीट नहीं किया था।

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने ऐसे ट्वीट पहले भी किये हैं और मैंने ये किसी एक की ओर इशारा करते हुए नहीं कहा है। और मैं किसी के ट्वीट का जवाब भी नहीं देता हूं। अगर किसी को मेरे ट्वीट से बुरा लगा होगा तो मैं बता देता हूं कि मेरा मतलब केवल उनके लिए नहीं था।" बता दें कि अर्जुन बिजलानी और एल्विश यादव की इस जंग में जहां कुछ लोग एल्विश यादव (Elvish Yadav) को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ का मानना है कि अर्जुन बिजलानी ने बिल्कुल सही कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited