Elvish Yadav के एक ट्वीट से सहम गए अर्जुन बिजलानी? सरेआम किरकिरी होने पर दी सफाई

Arjun Bijlani Epic Reaction On Elvish Yadav Tweet: टीवी के चर्चित एक्टर अर्जुन बिजलानी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने एक बिग बॉस जीतकर उधम मचाने वालों पर तंज कसा था, जिसे लेकर एल्विश यादव ने उन्हें करारा जवाब दिया। अब उस ट्वीट पर अर्जुन बिजलानी ने सफाई दी है।

एल्विश यादव से डरे अर्जुन बिजलानी

Arjun Bijlani Epic Reaction On Elvish Yadav Tweet: टीवी के चर्चित एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने शो 'शिव शक्ति' के जरिए सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन इन दिनों अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) संग हुई जंग के कारण सुर्खियों में आ गए हैं।दरअसल, अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट कर तंज कसा था कि 'बिग बॉस' जीतने के बाद कुछ लोग और उनके फैन क्लब भूल जाते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे करनी है। अर्जुन बिजलानी के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। वहीं अब अर्जुन ने अपने इस ट्वीट पर सफाई पेश की है।

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के ट्वीट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर तंज कसने की कोशिश की है। ऐसे में एल्विश यादव ने भी अर्जुन बिजलानी को करारा जवाब देते हुए लिखा, "मुझे अब पता लगा कि तुम 'वुमन' हो।" एल्विश यादव का ट्वीट वायरल होने के बाद अर्जुन बिजलानी ने टेली टॉक को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट के बारे में भी बात की। अर्जुन बिजलानी ने इंटरव्यू में साफ किया कि उन्होंने किसी एक इंसान की ओर इशारा करते हुए ट्वीट नहीं किया था।

End Of Feed