Arti Singh ने संगीत में 'आंगन गलियां चौबारा' पर जमकर लगाए ठुमके, मायका छूटने के गम में हुईं इमोशनल
Arti Singh Dance In Sangeet Gets Emotional: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। बीती रात उनका संगीत हुआ, जिसमें आरती सिंह ने जमकर डांस किया। इससे जुड़ा एक्ट्रेस आरती सिंह का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
आरती सिंह ने संगीत में लगाए ठुमके
Arti Singh Dance In Sangeet Gets Emotional: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। आरती सिंह अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आरती सिंह की शादी की रस्में भी कब की शुरू हो गई हैं। वहीं बीती रात आरती सिंह का संगीत हुआ, जिसमें कई बड़े टीवी सितारों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। आरती सिंह (Arti Singh) की एक्साइटमेंट संगीत पर देखने लायक थी। इस दौरान उन्होंने जमकर डांस भी किया, जिससे जुड़ा आरती सिंह का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Arti Singh को हिमाचली रीति-रिवाजों से लगी शगुन की हल्दी, एक्साइटमेंट में जमकर लगाए ठुमके
आरती सिंह (Arti Singh) का डांस वीडियो उनके बेस्ट फ्रेंड करण सिंह ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह 'आंगन गलियां चौबारा' पर थिरकती दिखाई दीं। स्टेज पर एंट्री के वक्त आरती सिंह काफी भावुक नजर आईं। डांस से पहले उन्हें बचपन की झलक दिखाई दी, जिसे देख आरती सिंह के चेहरे पर मायूसी छा गई। हालांकि इसके बाद आरती सिंह ने अपने डांस से समा बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आरती सिंह की खुशी देख फैंस भी उनकी बलाएं लेते नजर आए।
आरती सिंह (Arti Singh) का वीडियो शेयर कर करण सिंह ग्रोवर ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं। करण सिंह ग्रोवर ने कैप्शन में लिखा, "सच्चा प्यार तलाश करने पर ढेर सारी बधाइयां आरती और दीपक चौहान।" करण सिंह ग्रोवर की पोस्ट देख आरती सिंह ने भी अपने दोस्त का शुक्रिया किया। उन्होंने कमेंट में लिखा, "तुम्हें मेरा ढेर सारा प्यार।" बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी आइस्कॉन मंदिर में होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited