Aarti Singh ने पति दीपक चौहान को खास अंदाज में किया जन्मदिन विश, पोस्ट शेयर कर लिखा "मैंने हर मंदिर अपनी शादी मांगी"

Aarti Singh wishes Chauhan on his birthday: आज 5 अगस्त को दीपक चौहान का जन्मदिन है और पत्नी व बिग बॉस 13 स्टार आरती सिंह ने अपने पत्नी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Arti Singh wishes Deepak Chauhan on his birthday

Arti Singh wishes Chauhan on his birthday

Aarti Singh wishes Chauhan on his birthday: टीवी के पवार कपल आरती सिंह-दीपक चौहान ने इस साल 18 जुलाई को एक-दूसरे के साथ शादी की थी। उसके बाद से इस खूबसूरत जोड़े की एक साथ तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अब आज दीपक चौहान के जन्मदिन पर अभिनेत्री ने अपने पति की तारीफ में एक बड़ा सा पोस्ट किया है। आरती ने दीपक के साथ एक दिल को छू लेने वाला वीडियो साझा किया। अपने पति को अपनी सच्ची और प्यार भरी शुभकामनाएँ देते हुए, आरती ने एक लंबा नोट लिखा। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर, आरती सिंह ने अपने शादी फंगशन और शादी से पहले की रस्मों के कुछ पलों को साझा किया। एक छोटी क्लिप में हम देख सकते हैं कि इस जोड़े के बीच कितना प्यार है। दीपक को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए, आरती ने लिखा, "मेरी हर मन्नत आप हमेशा से.. ऐसा कोई मंदिर नहीं होगा जहाँ मैंने अपनी शादी नहीं माँगी। और सारे भगवान ने मुझे इस दुनिया के सभी से अच्छा इंसान दिया।"

इसके अलावा, बिग बॉस 13 स्टार ने लिखा की दीपक को पाकर वह धन्य हैं और उनसे प्यार, क्षमा और धैर्य सीखा है। अंत में, उन्होंने कहा, "भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपको इस दुनिया की सारी खुशियाँ दें। खूब काम करो और 7 बजे घर आ जाओ .. आपको शुभकामनाएं हैप्पी बर्थडे मेरी जान। मेरा बच्चा।" अभिनेत्री द्वारा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी, पारस छाबड़ा और अपर्णा दीक्षित जैसी हस्तियों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और प्यार भी बरसाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited