राम-सीता की जोड़ी फिर दिखेगी एकसाथ, Arun Govil-Dipika Chikhlia को मिली बड़ी फिल्म

arun govil and dipika chikhlia gets New movie: दीपिका चिखलिया रामानंद सागर की फेमस सीरीज रामायण और लव कुश में सीता की भूमिका निभाने के लिए फेमस हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ अरुण गोविल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें रामानंद सागर की रामायण और लव कुश में राम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है।

Arun Govil-Dipika Chikhlia

arun govil and dipika chikhlia New Project: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2023 की बेहतरीन शुरुआत हुई है। पठान को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल हुई है। इसी के साथ कंटेंट की खपत ओटीटी हो या बॉलीवुड हर जगह बढ़ती नजर आ रही है। वैसे इस साल बहुत सारी नई रिलीज हुई हैं और कई इसी कतार में लगी हुई हैं। दर्शक हमेशा अच्छे कंटेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं निर्माता भी दर्शकों को कुछ शानदार सीरीज और फिल्में दिखने के लिए प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते हैं। अब टीवी के चहेते रात-सीता को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल एकबार फिर से साथ-साथ आने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार, दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल को प्रदीप गुप्ता द्वारा निर्देशित एपीएस एंटरटेनमेंट की अगली अनटाइटल्ड फिल्म के लिए चुना गया है। हालांकि अभी अरुण और दीपिका के किरदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि वे अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

दीपिका चिखलिया रामानंद सागर की फेमस सीरीज रामायण और लव कुश में सीता की भूमिका निभाने के लिए फेमस हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ अरुण गोविल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें रामानंद सागर की रामायण और लव कुश में राम का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। दोनों की जोड़ी टेलीविजन जगत की सुपरहिट ऑनस्क्रीन कपल में गिनी जाती है। अब एकबार फिर से कई सालों के बाद दोनों को परदे पर साथ देखने वाकई दिलचस्प होगा।

End Of Feed