MTV Roadies 19 के प्रोमो में अशनीर ग्रोवर को देख फैंस हुए शॉक्ड, यूजर्स बोले- ये किस लाइन में आ गए आप
MTV Roadies 19 Promo: एमटीवी रोडीज 19: कर्म या कांड का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस बार का सीजन काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है। शो के प्रोमो में अशनीर ग्रोवर नजर आए। अशनीर को देख फैंस काफी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर फैंस अशनीर को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं।
mtv roadies 19 (credit pic: instagram)
प्रोमो वीडियो में गैंग लीडर्स कंटेस्टेंट्स के इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं। एक कंटेस्टेंट शिव ठाकरे का मास्क पहनकर आता है। वीडियो में तीनों गैंग लीडर्स कंटेस्टेंट्स को लेकर एक- दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, गैंग लीडर्स कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए। वीडियो में अशनीर किसी कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि भीख ही मांग रहा है ना। भाई ले लो मेरेको। प्रोमो में अशनीर को देख यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं।
प्रोमो में अशनीर को देख यूजर्स हुए हैरान
एक यूजर ने लिखा, अशनीर ग्रोवर किस लाइन में आ गए आप। दूसरे यूजर ने लिखा, ये अशनीर गैंग लीडर बन कर आया है क्या है। अशनीर रडीज में सरप्राइज एलिमेंट है। मेकर्स ने तीनों गैंग लीडर्स के बारे में बताया था। लेकिन अशनीर सरप्राइज प्राइज निकले। रोडीज से पहले अशनीर शॉर्क टैंक इंडिया सीजन 1 में नजर आए थे। शॉर्क टैंक के दूसरे सीजन में अशनीर नजर नहीं आए थे। उन्हें शो में अमित जैन ने रिप्लेस किया था। बिजनेसमैन ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शॉर्क ट्रैंक के सभी जजेस को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था।
एमटीवी रोडीज में रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस पर ड्रग्स लेने और सुशांत सिंह राजपूत को मारने का आरोप लगाया था। सुशांत की मौत के बाद रिया का ये पहला प्रोजेक्ट है। रिया के नाम के ऐलान के बाद मेकर्स और बाकी गैंग लीडर्स को यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Sapna Choudhary New Reel: सपना चौधरी ने पति के लिए रखी ऐसी डिमांड, जोरदार ठुमके लगाते हुए बताया दिल का हाल
शॉर्ट ब्लैक आउटफिट में Oops मोमेंट का शिकार हुईं Poonam Pandey, वीडियो देखते ही यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
Toxic: यश-कियारा कर रहे थे टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं एक्सक्लूसिव पिक्स
YRKKH Spoiler 12 December: अभिरा-अरमान का तलाक कराएगा मनीष, रुही से मुंह मोड़ने लगा खुद का बच्चा
Pushpa 2 Hindi Box Office Day 7: अल्लू अर्जुन ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, 'पुष्पा 2' बनी हिन्दी सिनेमा की फास्टेस्ट 400 करोड़ी मूवी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited