Ashnoor Kaur और Zain Imam स्टारर TV सीरियल को मिला टाइटल, नाम सुन छूट जाएगी हंसी

Ashnoor Kaur-Zain Imam Upcoming Serial Title: अशनुर कौर, जैन इमाम और अनीता हसनंदानी स्टारर सीरियल अप्कमींग सीरियल को टाइटल मिल गया है। ऐसे में नाम सामने आने के बाद लोग मेकर्स पर काफी हंस रहे है और गोविंदा की फिल्म का नाम चुराने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

Ashnoor Kaur-Zain Imam Upcoming Serial Title

Ashnoor Kaur-Zain Imam Upcoming Serial Title

Ashnoor Kaur-Zain Imam Upcoming Serial Title: टीवी की दुनिया में कलाकारों के साथ-साथ सीरियल का आना जाना लगा रहता है। कई लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़कर गए तो कई का नामों निशान मिट गया। ऐसे में टीवी पर एक और सीरियल दस्तक देने वाला है जिसके लिए माना जा रहा है की दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा। कुछ दिनों पहले खबर आई थी की टीवी एक्ट्रेस अशनुर कौर (Ashnoor Kaur) कई सालों बाद छोटे परदे पर एंट्री करने वाली हैं और वो भी जैन इमाम (Zain Imam) संग। अब इस सीरियल को टाइटल मिल गया है जो सुनने में काफी ज्यादा अटपटा सा है और गोविंदा की फिल्म से मिलता जुलता है।

अशनुर कौर और जैन इमाम के अप्कमींग सीरियल का नाम सुमन चली ससुराल है, जो गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल से मिलता जुलता है। बात दें शो जुलाई से टीवी की दुनिया में दस्तक देगा और इसमें टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह एक उम्र की कहानी होने वाली है जिसमें अशनुर एक मॉडर्न और आत्मनिर्भर लड़की का किरदार निभाएंगी। वहीं दूसरी तरफ जैन इमाम एक नेता और टीवी एक्ट्रेस अनीता हासनन्दानी जेठानी के रूप में नजर आएंगे।

कहा ये भी जा रहा है की अनीता हासनन्दानी (Anita Hassanandani) एक नेगटिव किरदार में दिखेंगी जिससे कहानी में काफी तड़का मिलेगा। हालांकि इस शो की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा की अशनुर और जैन की जोड़ी दर्शक पसंद करेंगे या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited