सीरियल Doosri Maa में निगेटिव किरदार निभा रहे 'आश्रम' फेम संदीप यादव, बोले- प्रकाश राज से प्रेरित है रोल

Ashram Fame Sandeep Yadav in Serial Doosri Maa: वेबसीरीज आश्रम में बग्‍गा का किरदार निभाने वाले एक्‍टर संदीप यादव इन दिनों एंड टीवी के नए शो दूसरी मां में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं।

Ashram Fame Sandeep Yadav in Serial Doosri Maa: वेबसीरीज आश्रम में बग्‍गा का किरदार निभाने वाले एक्‍टर संदीप यादव इन दिनों एंड टीवी के नए शो दूसरी मां में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार अभिनेता प्रकाश राज से प्रेरित है। जैसे प्रकाश राज पर्दे पर कॉमेडी के साथ निगेटिव रोल करते हैं, कुछ उसी तरह इस सीरियल में संदीप यादव नजर आ रहे हैं। एंड टीवी पर रात आठ बजे इस सीरियल का प्रसारण हो रहा है।

संबंधित खबरें

कहानी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बैकग्राउंड की है लेकिन ये सीरियल पूरी तरह से जयपुर और उसके आस पास के इलाकों में शूट किया जा रहा है। इसके निर्देशक इम्तियाज पंजाबी हैं जिन्हें संदीप सीरियल की दुनिया का अपना गुरु मानते हैं। संदीप ने बताया कि मैं तो मूल रूप से रंगमंच से निकला हुआ एक्टर हूं तो टीवी के लिए अभिनय कैसे किया जाये ? किन बारीक़ बातों का ध्यान रखा जाये? व तकनीकी रूप से कैसे ख़ुद को मैनेज किया जाये ? ये सब मंत्र मुझे इम्तियाज सर से ही सीखने को मिले हैं।

संबंधित खबरें

ऐसी है सीरियल दूसरी मां की कहानी

संबंधित खबरें
End Of Feed