आसिम और उमर रियाज एयरपोर्ट पर एहराम पहनने पर हुए ट्रोल, भड़के यूजर्स बोले- धर्म के नाम पर...

आसिम रियाज और उमर रियाज ईद से पहले उमराह करने के लिए मक्का जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर रियाज ब्रदर्स बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। दोनों के एयरपोर्ट लुक को देख भड़के यूजर्स। यूजर्स का कहना है कि लाइम लाइट में आने के लिए ये लोग ऐसा करते हैं।

Asim and Umrah Mecca (credit pic: instagram)

रमजान के पाक महीने में आसिम रियाज (Asim Riaz) अपने भाई उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ उमराह (Umrah) करने के लिए मक्का (Mecca) जा रहे हैं। दोनों भाई एयरपोर्ट पर एहरम पहने हुए नजर आए। इससे पहले आसिम रियाज अपने दोस्त अली गोनी के साथ मक्का गए थे। उन्होंने अपनी कई फोटो और वीडियो शेयर किया था। अब आसिम अपने बड़े भाई के साथ मक्का जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आसिम और उमर रियाज का का वीडियो वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

वीडियो में आसिम और उमर साथ में दिखाई दिए। दोनों भाईयों ने पैपराजी को साथ में कई पोज दिए। वीडियो में दोनों के एयरपोर्ट लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ये लोग एयरपोर्ट से ही एहरम क्यों पहन कर जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये टॉवल क्यों लपेट लिया है। एक यूजर ने लिखा, ये उमराह करने जा रहे हैं तो बाल क्यों नहीं कटवाए। दूसरे यूजर ने लिखा, ये अल्लाह की इबादत के लिए फोटोशूट के लिए जा रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, ये सब धर्म के नाम पर नाटक है।

संबंधित खबरें

आसिम-उमर हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

संबंधित खबरें
End Of Feed