Asim Riaz ने सोशल मीडिया पर लिखी दिल छूने वाली शायरी, लोगों ने कहा 'Himanshi Khurana के लिए है क्या?'...

Asim Riaz Shared Cryptic Post: एक्टर असीम रियाज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे लोगों ने अनुमान लगाया की क्या वो पोस्ट एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के लिए है क्या।

Asim Riaz Shared Cryptic Post

Asim Riaz Shared Cryptic Post: बिग बॉस 13 से सभी के दिल में छा गए एक्टर असीम रियाज अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिर्फ यही नहीं उनकी लव लाइफ भी काफी खबरों में रहती हैं। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिससे लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरी खबर क्या है और लोगों का क्या रिएक्शन था।

ट्विटर पर ट्वीट करते हुए असीम रियाज ने (Asim Riaz) लिखा की कुछ राहें आपको अकेले ही तय करनी पड़ती हैं! न परिवार, न मित्र, न साथी बस आप और भगवान। यही पोस्ट देख लोगों ने अनुमान लगाया की लगता है एक्टर ये कहावत एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के लिए लिखी हैं। वहीं एक यूजर ने तो असीम का हाल पूछते हुए लिखा की मुझे आशा है, आपकी ओर से सब कुछ ठीक है। हालांकि अभी तक इं रिएक्शन पर असीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

दरअसल साल 2023 के आखरी महीने में असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी। जिससे कई फैंस का दिल टूटा तो कई लोगों के लिए चौंका देने वाली खबर थी। साल की डेटिंग करने के बाद दोनों ने रिश्ता तोड़ने का करण अलग धर्म का दिया, यानी असीम मुस्लिम और हिमांशी सिख हैं। जिसके चलते दोनों का धर्म अलग होने की वजह से राहें अलग हुईं। दोनों ने बिग बॉस 13 में एक दूजे को दिया दिया जो 2019 में ऑन एयर हुआ था।

End Of Feed