Asim Riaz ने अभिषेक कुमार की साड़ी वाली पोस्ट पर किया भद्दा कॉमेंट, कहा 'मेरे पास 10 का खुल्ला नहीं है...'

Asim sarcastic Remark on Abhishek Kumar viral saree video: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 के दौरान आसिम रियाज़ और अभिषेक शर्मा के बीच काफी लड़ाई हुई थी। जिसके बाद असीम शो से भी बाहर हो गए थे। अब एक बार फिर आसीम ने अभिषेक कुमार का मजाक उड़ाते हुए उनको पोस्ट पर भद्दा कॉमेंट किया है। आइए देखते हैं।

Asim sarcastic Remark on Abhishek Kumar viral saree video

Asim sarcastic Remark on Abhishek Kumar viral saree video

Asim sarcastic Remark on Abhishek Kumar viral saree video: बिग बॉस 13 स्टार आसिम रियाज़ अपने उग्र स्वभाव के चलते अक्सर सोशल मीडिया का हिस्सा बने रहते हैं। अभी कुछ समय पहले उन्होंने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में कादम रखा था। लेकिन वहाँ होस्ट रोहित शेट्टी संग बत्तमीजी करने के करण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा शो के दौरान असीम की बिग बॉस 17 स्टार अभिषेक कुमार संग भी झड़प हो गई थी। हालांकि लगता है असीम रियाज़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ है क्योंकि अभी उन्होंने अभिषेक कुमार की वायरल पोस्ट पर भद्दा कॉमेंट किया है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

खतरों के खिलाड़ी 14 के दौरान हुई अभिषेक कुमार और असीम रियाज़ के झगड़े को कोई नहीं भूल सकता है। उस समय यह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। हालांकि ऐसा लगता है कि आसिम अब भी उस झगड़े से आगे नहीं बढ़े हैं। बता दें की कुछ समय पहले बिग बॉस 17 स्टार अभिषेक कुमार का साड़ी वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेता ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। अब इस वीडियो पर आसीम ने भद्दा कॉमेंट किया है। आयासी रियाज़ ने कमेन्ट करते हुए लिखा "आ गया तु अपनी औकात पे, लेकिन मेरे पास 10 का खुल्ला नहीं है।"

खैर आसिम रियाज़ के इस कॉमेंट के बाद देखना है कि क्या अभिषेक इस सोशल मीडिया जंग को फिर शुरू करते हैं या नहीं। लेकिन आसिम के इस कॉमेंट से माहौल एक बार फिर गरम हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited