होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

23 साल की Avneet Kaur ने होंठ और गालों को उभारने के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी? खूबसूरती पर उठे सवाल तो अब खुद जाकर दिया जवाब

Avneet Kaur talk about Her Plastic Surgery: टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपनी खूबसूरती का राज बताया है। बार-बार प्लास्टिक सर्जरी का ताना देने वाले फैंस का भी अवनीत ने बखूबी जवाब दिया है। ब्यूटी क्वीन अवनीत ने बताया कि पहले और अब में बहुत अंतर हो गया है, मैं बिल्कुल बदल चुकी हूं।

Avneet Kaur talk about Her Plastic Surgery:Avneet Kaur talk about Her Plastic Surgery:Avneet Kaur talk about Her Plastic Surgery:
Avneet Kaur talk about Her Plastic Surgery:

Avneet Kaur talk about Her Plastic Surgery: टीवी अभिनेत्री अवनीत कौर( Avneet Kaur) ने बेहद कम उम्र में वो मुकाम हासिल किया है जिसे पाने में स्टार्स को कई सालों तक मेहनत करनी पड़ती है। अवनीत कौर टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली अवीनत कौर की खूबसूरती का भी कोई मुकाबला नहीं है। उनके तीखे नैन-नक्श और दमकती त्वचा को देखकर यही लगता है कि वह चेहरे के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेती है। सोशल मीडिया पर अक्सर अवनीत कौर को प्लास्टिक सर्जरी के नाम से ट्रोल भी किया जाता है। अब एक्ट्रेस ने खुद बताया

अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने बताया कि उन्होंने कभी भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। वह केवल चेहरे के लिए कॉस्मेटिक फेशियल ही कराती है। इसके अलावा मैंने कभी फिलर्स नहीं कराए हैं, यह मेरी नैचुरल स्किन है और मेरे चेहरे का हर पार्ट नैचुरल है। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि मैं कैमरे के सामने ही बड़ी हो गई हूँ। कभी-कभी, मुझे अब भी बहुत अजीब लगता है जब लोग कहते हैं, आर उसने अपने चेहरे पर बहुत कुछ करवाया है और वह बहुत बदल गई है, वह बिल्कुल अलग दिखती है।'खैर, जब आपने मुझे देखा होगा तो मैं 7 या 8 साल की थी, सचमुच एक छोटी बच्ची थी। तब और अब में बहुत बड़ा अंतर है। अब मैं 23 साल की हूँ, तो ज़ाहिर है कि अंतर तो होगा ही बड़ी होने के बाद तो शरीर में बदलाव आते ही हैं।

कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि अवनीत कौर क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही है। हालांकि अवनीत कौर ने इन सब अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए हैं। अवनीत कौर फैंस की फेवरेट है सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फालोइंग है।

End Of Feed