Ayesha Singh के नए शो 'मन्नत' का धाकड़ प्रोमो हुआ रिलीज, अब बावर्ची बन TRP में काटेंगी गदर

Ayesha Singh Show Mannat Promo: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) का नया शो मन्नत का प्रोमो रिलीज हो गया है। गुम है किसी के प्यार में के बाद एक्ट्रेस फिर एक बार टीआरपी लिस्ट में अपने इस नए शो से खलबली मचाने वाली हैं।

Ayesha Singh Show Mannat Promo

Ayesha Singh Show Mannat Promo: टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह जो काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर थीं अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। गुम है किसी के प्यार में से घर-घर पहचान बनाने के बाद आयशा फिर एक बार टीवी पर गदर मचाने आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के नये शो मन्नत का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है जो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। ऐसे में सीरियल की कहानी क्या होने वाली है और प्रोमो देखने के बाद दर्शकों का कैसा रिएक्शन है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

टीवी की दुनिया में नए सीरियल मन्नत (Mannat) की एंट्री होने वाला है जिसके मेकर्स ने पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला की आयशा सिंह (Ayesha Singh) का एक बड़े रेस्टोरेंट में कुक बन पहला दिन है। बड़े ही तेजी के साथ मन्नत बढ़िया खाना तैयार करती है लेकिन तभी रेस्टोरेंट की मालकिन उसे एहसियत का ज्ञान देती है। रेस्टोरेंट की मालिक कोई और नहीं बल्कि मन्नत की ही मां है जिसने कई साल पहले अपनी बेटी को घाट किनारे अकेला छोड़ दिया है। दोनों अंजान माँ-बेटी एक दूजे की दुश्मन बन गई है।

अब देखना दिलसचप होगा की क्या ये मां-बेटी की जोड़ी को एक दूजे की असलियत पता चलेगी या अंजान रहकर दुश्मन ही रहेंगी। प्रोमो देखने के बाद लोग आयशा सिंह का टीवी की दुनिया में वापिस स्वागत कर रहे हैं। दर्शकों ने प्रोमो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और शो की कहानी को नया बताया है। बात दें शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन शो कलर्स टीवी पर टेलिकास्ट होगा।

End Of Feed