Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई के हाथ महीनों बाद लगा नया शो, छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी के हैं तैयार
Ayesha Singh To Make Comeback With Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आयशा सिंह आखिरी बार 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाई दी थीं। वहीं अब उनके हाथ नया शो लगा है। माना जा रहा है कि वह डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।
आयशा सिंह के हाथ लगा नया शो
Ayesha Singh To Make Comeback With Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आयशा सिंह ने 'गुम है किसी के प्यार में' की सई बनकर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आयशा सिंह (Ayesha Singh) को लेकर खबर थी कि वह 'नागिन 7' (Naagin 7) के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। इसके बाद उन्हें लेकर यह भी खबर आई थी कि वह 'बिग बॉस 17' में दिखाई देंगी, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इन दोनों शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। इन सभी अफवाहों के बीच आयशा सिंह के हाथ एक नया शो लगा है।
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के एक ट्वीट से सहमे अर्जुन बिजलानी, किरकिरी होने पर दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) को डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के लिए अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस डांस रिएलिटी शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। इस बारे में बात करते हुए शो से जुड़े सूत्रों ने कहा, "आयशा सिंह को 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के लिए अप्रोच किया गया है। शो अपने ओरिजनल चैनल सोनी एंटरटेनमेंट पर लंबे वक्त बाद वापसी कर रहा है और मेकर्स इसके ग्रैंड लॉन्च में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रोडक्शन हाउस ने शुरुआत से ही सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। पिछले साल जहां माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही ने शो को जज किया था, लेकिन इस सीजन में नया पैनल आएगा।"
आयशा सिंह की लोकप्रियता देख मेकर्स ने उठाया कदम
'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आयशा सिंह (Ayesha Singh) की लोकप्रियता को देखकर ही मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। सूत्र ने इस सिलसिले में आगे बताया, "आयशा इस शो के लिए परफेक्ट हो सकती हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक शो साइन नहीं किया है। अगर वह शो साइन करती हैं तो यह उनका डेब्यू रिएलिटी शो होगा।" बता दें कि इस मामले पर अभी तक मेकर्स और आयशा सिंह की ओर से आधिकारिक कमेंट नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम Yogesh Mahajan का हुआ निधन, फ्लैट में मृत पाए गए एक्टर
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने झुकाया जनता के सामने सिर, करणवीर मेहरा की जीत पर बोले- यह बिग बॉस का फैसला नहीं......
Game Changer Box Office Collection Day 10: 200 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है राम चरण की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited