Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की सई के हाथ महीनों बाद लगा नया शो, छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी के हैं तैयार

Ayesha Singh To Make Comeback With Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आयशा सिंह आखिरी बार 'गुम है किसी के प्यार में' में दिखाई दी थीं। वहीं अब उनके हाथ नया शो लगा है। माना जा रहा है कि वह डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।

आयशा सिंह के हाथ लगा नया शो

Ayesha Singh To Make Comeback With Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आयशा सिंह ने 'गुम है किसी के प्यार में' की सई बनकर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आयशा सिंह (Ayesha Singh) को लेकर खबर थी कि वह 'नागिन 7' (Naagin 7) के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। इसके बाद उन्हें लेकर यह भी खबर आई थी कि वह 'बिग बॉस 17' में दिखाई देंगी, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इन दोनों शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। इन सभी अफवाहों के बीच आयशा सिंह के हाथ एक नया शो लगा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के एक ट्वीट से सहमे अर्जुन बिजलानी, किरकिरी होने पर दी सफाई

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुम है किसी के प्यार में' एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) को डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के लिए अप्रोच किया गया है। एक्ट्रेस डांस रिएलिटी शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। इस बारे में बात करते हुए शो से जुड़े सूत्रों ने कहा, "आयशा सिंह को 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के लिए अप्रोच किया गया है। शो अपने ओरिजनल चैनल सोनी एंटरटेनमेंट पर लंबे वक्त बाद वापसी कर रहा है और मेकर्स इसके ग्रैंड लॉन्च में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रोडक्शन हाउस ने शुरुआत से ही सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। पिछले साल जहां माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही ने शो को जज किया था, लेकिन इस सीजन में नया पैनल आएगा।"

संबंधित खबरें
End Of Feed