Exclusive: Bebika Dhurve ने TV की दुनिया से झाड़ा पल्ला , जाते-जाते खोल गईं इंडस्ट्री के काले राज

Bebika Dhurve SLAMS TV Industry: ​टीवी अभिनेत्री बेबिका धुर्वे ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। साथ ही जाते-जाते टीवी इंडस्ट्री के काले राज से भी पर्दा उठाया है। बता दें की एक्ट्रेस ने भाग्य लक्ष्मी, कुंडली भाग्य जैसे शो में काम किया है। आइए टाइम्स की इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Bebika Dhurve SLAMS TV Industry

Bebika Dhurve SLAMS TV Industry

Bebika Dhurve SLAMS TV Industry: टीवी अभिनेत्री बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) ने अपने अभिनए से काफी नाम कमाया है। एक्ट्रेस ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी अपने गेम स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें की इन दिनों बेबिका "रियलिटी रानियां ऑफ द जंगल" में नजर आ रही हैं। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के तहत निर्मित और वरुण सूद द्वारा होस्ट किया जाने वाला, एडवेंचर-आधारित रियलिटी शो 23 सितंबर, 2024 को डिस्कवरी चैनल पर प्रीमियर हुआ था। इस बीच टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने एक्ट्रेस से एक्सक्लूसिव बातचीत की। टीम के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री के काले राज से पर्दा उठाया है। आइए एक नजर इस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) ने टाइम्स नाउ/टेली टॉक से स्पेशल बातचीत के दौरान टीवी इंडस्ट्री के काले राज से पर्दा उठाया है। एक्ट्रेस ने बताया "मैं अब और अभिनय करना चाहती हूँ। बिग बॉस में जाने से पहले मुझे एकता कपूर मैम ने कॉल किया था। उन्होंने मुझे कहा की उनके पास मेरे लिए खुच खास है। उन्होंने मुझे यह भी कहा था तुम अब टीवी नहीं करोगी, सिर्फ वेब और मूवीज करोगी। मैं तब से उन्हें ही फॉलो कर रही हूँ। वो मेरे लिए बॉस लेडी हैं। इसलिए मैं अब कभी भी पर वापसी नहीं करूंगी।

बेबिका धुर्वे ने आगे कहा "टीवी की दुनिया बहुत टॉक्सिक हो चुकी है। मैंने आओना करियर टीवी में बहुत मुश्किल से शुरू किया था। वहाँ बहुत देर तक काम कराया जाता आई और मेहनत के सही पैसे भी नहीं दिए जाते हैं। बता दें की बेबिका धुर्वे ने भाग्य लक्ष्मी, कुंडली भाग्य, पवित्रा भाग्य जैसे कई टीवी शो में काम किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited