Bade Acche Lagte Hai 2 जल्द होने वाला है बंद, शो के रैपअप पर हितेन तेजवानी हुए इमोशनल

Bade Acche Lagte Hai 2: 'टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 जल्द ऑफ एयर होने वाला है। शो के कलाकारों ने शूट किया आखिरी सीन। कलाकार शूट के आखरी दिन काफी इमोशनल हो गए। शो की लीड एक्ट्रेस नीति ट्रेलर ने कहा कि इस शो के सभी मेंबर्स मेरे लिए फैमिली की तरह है। मैं सभी को मिस करूंगी।

bade aache lagte hain 2 (credit pic: instagram)

Bade Acche Lagte Hai 2: सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 जल्द ऑफ एयर होने वाला है। मेकर्स ने शो को गिरती टीआरपी की वजह से बंद करने का फैसला किया है। बड़े अच्छे लगते हैं 2 की टीआरपी लीप के बाद से ही गिरती जा रही है। शो के कलाकारों ने आखिरी सीन शूट कर लिया है। शूट के आखिरी दिन सेट पर सभी कलाकार काफी इमोशनल हो गए। शूट के आखिरी दिन पूरा कपूर परिवार वेडिंग आउटफिट में नजर आए। शूट का आखिरी सीन शादी का है।

पहले खबरें आ रही थी कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 को थोड़ा और एक्सटेंशन मिल सकता है। शो का आखिरी एपिसोड पहले इस महीने की 30 मई को ऑन एयर होने वाला था। लेकिन अब शो का आखिरी एपिसोड 24 मई को ऑन एयर किया जाएगा। शो के करीबी सूत्रों ने बताया था कि इस शो को कुछ दिनों के लिए एक्सटेशन मिल सकता है। लेकिन अब ये शो बंद होने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द शो का तीसरा सीजन लेकर आने वाले हैं।

बड़े अच्छे लगते हैं होने वाला है ऑफ एयर

End Of Feed