10 साल बाद TV पर वापसी करने जा रही है Chahatt Khanna, बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल से जीता था फैंस का दिल

Chahatt Khanna return to television after 10 years: टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' की मशहूर अदाकारा चाहत खन्ना करीब 10 साल के बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। आखिरी बार चाहत को 'डर सबको लगता है' के एपिसोड में देखा गया था। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Chahatt Khanna return to television after 10 years

Chahatt Khanna return to television after 10 years

Chahatt Khanna return to television after 10 years: टीवी की मशहूर अदाकारा चाहत खन्ना ने अपने अभिनए से फैंस का दिल जीतने में कोई कमी नहीं की है। लेकिन पिछले कुछ समय अभिनेत्री टीवी की दुनिया से दूर हैं। बता दें की एक्ट्रेस बड़े अच्छे लगते है सीरियल में आयशा शर्मा के किरदार के काफी फेमस हुई थीं। हालांकि अब चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) को लेकर खबर सामने आ रही है कि वह करीब 10 साल के बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। आखिरी बार चाहत को 'डर सबको लगता है' के एपिसोड में देखा गया था। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) करीब 10 साल के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि अभी एक्ट्रेस ने अपने प्रोजेक्ट और भूमिका के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान कहा "ठीक है, कुछ बहुत अच्छा होने वाला है और मैं टीवी पर वापसी का इंतजार नहीं कर सकती। टेलीविजन ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी। लगभग 10 साल बाद मैं टीवी पर वापसी कर रही हूँ और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ। मुझे उम्मीद है कि मुझे पहले जैसा ही प्यार दर्शकों से मिलेगा।

हमने चाहत से पूछा कि क्या बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर टीवी स्टार्स को नीची नज़र से देखते हैं? इस पर, अभिनेत्री ने जवाब दिया, "माफ़ करें, लेकिन हरकतें भी तो ऐसी ही हैं टीवी एक्टर्स की। हम दिखाना चाहते हैं कि हम भी कुछ हैं। ऐसा नहीं होता। फ़िल्म एक्टर्स ऐसे नहीं होते। मैंने बहुत से स्टार्स से बातचीत की है और वे सभी साधारण लोग हैं। लेकिन टीवी में, अगर उनका कोई शो हिट हो जाता है, तो वे मर्सिडीज़ और जी-वैगन में घूमते हैं। आसमान पर चढ़ जाते हैं ये लोग। इसलिए अगर टीवी एक्टर्स कहते हैं कि हमारे साथ ऐसा होता है तो माफ़ करें, लेकिन आपने इसे खुद चुना है। आपको कुछ करने की जरूरत है, आप एक दिन में अंबानी नहीं बन सकते।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited