Bade Ache Lagte Hain Phir Se: एकता कपूर के शो से फिर लीक हुआ हर्षद-शिवांगी का लुक, केमिस्ट्री देख फैंस ने ली बलाएं

Harshad Chopda-Shivangi Joshi New Look Leaked From Bade Ache Late Hain Phir Se: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी जल्द ही 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस शो से उनका एक और लुक लीक हुआ है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई।

'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' से लीक हुआ हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी का नया लुक

'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' से लीक हुआ हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी का नया लुक

Harshad Chopda-Shivangi Joshi New Look Leaked From Bade Ache Late Hain Phir Se: टीवी के मशहूर एक्टर हर्षद चोपड़ा और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी छोटे पर्दे पर साथ में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी जल्द ही एकता कपूर के अपकमिंग शो में नजर आएंगे, जिसका नाम 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' तय किया गया है। शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) को छोटे पर्दे पर साथ में देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है। खास बात तो यह है कि हाल ही में शो से जुड़ी दोनों की एक फोटो लीक हुई है, जिसमें शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की बेहद कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi को स्टार किड के कारण वेब शो से धोना पड़ा था हाथ, सेलेक्शन के बावजूद मेकर्स ने निकाला था बाहर

हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की 'बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' से जुड़ी ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा एक बुटीक में नजर आए। जहां शिवांगी जोशी ने हाथ में ड्रेस पकड़ी हुई थी तो वहीं हर्षद उनसे बातें कर रहे थे। फोटो में दोनों की केमिस्ट्री इस कदर कमाल की लगी कि लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई। हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की फोटो को लेकर फैंस ट्वीट करते नहीं थक रहे हैं।

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की "बड़े अच्छे लगते हैं फिर से' से जुड़ी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सभी नाकारात्मक चीजें और लोग हमारे शो से दूर रहें। चीजों के अच्छे होने, अच्छी दिशा में जाने, अच्छी एक्टिंग और लेखन और ढेर सारे पुरस्कारों की कामना करती हूं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "प्रोमो तैयार हो गया है तो अब रिलीज भी कर दो। हर्षद चोपड़ा लंबे बालों में कितने क्यूट लग रहे हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited