6 साल बड़े बॉयफ्रेंड संग बालिका वधू की Avika Gor ने गुपचुप रचाई शादी!, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई
Avika Gor on marriage to Milind Chandwani: बालिका वधू फेम अविका गौर को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचीया के पॉडकास्ट शो में देखा गया, जहां अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Avika Gor on marriage to Milind Chandwani
Avika Gor on marriage to Milind Chandwani: कलर्स टीवी शोबालिका वधू फेम अविका गोर रोडीज फेम मिलिंद चांदवानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। नवंबर 2020 में अविका ने मिलिंद के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। तब से, दोनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट और सार्वजनिक रूप से कपल गोल्स देते रहते हैं। अब ऐसे में अविका की शादी की खबरें भी काफी उठती रहती है। हाल ही में अभिनेत्री को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचीया के पॉडकास्ट शो में देखा गया, जहां अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
पॉडकास्ट के दौरान जब भारत सिंह ने अविका गौर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया किया तो अभिनेत्री ने कहा "मैं और मिलिंद चंदवानी एक-दूसरे को करीब 4 साल से डेट कर रहे हैं। वह हमारी इंडस्ट्री से नहीं हैं। वह अपनी जॉब करता है। इसके अलावा उनका एक एनजीओ भी है। हमारा रिश्ता जब शुरू हुआ तो हम छह महीने तक सिर्फ फ्रेंडजोन में थे। हमने अपने रिश्ते में कभी जल्दबाजी नहीं की। हमारा मानना है कि रिश्ते में कभी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए। यही वजह है कि फ्रेंडजोन में रहने के 6 महीने बाद मिलिंद ने मुझे प्रपोज किया था।
अविका ने आगे कहा कि "मिलिंद इतने अच्छे हैं कि मैं अपने दिमाग में उनसे शादी कर चुकी हूं। मेरा तो मन करता है मैं उनसे आज ही शादी कर लूं, लेकिन मिलिंद बोलते हैं कि अभी मेरी और उनकी उम्र में काफी फासला है तो मैं उस हिसाब से अपना पूरा टाइम लूं। इसके बाद ही शादी के बारे में सोचूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited