होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

प्रेग्नेंट नेहा मर्दा हुईं अस्पताल में भर्ती, डिलीवरी में कॉम्प्लिकेशन की शिकायत

नेहा मर्दा (Neha Marda) की डिलीवरी डेट करीब है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में कॉम्पिलकेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती है। एक्ट्रेस शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं। कपल अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है।

neha mardaneha mardaneha marda

neha marda hospitalised (credit pic: instagram)

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट करीब है। एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉप्लीकेशन है जिसकी वजह से वो अस्पताल में एडमिट है। एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से साल 2012 में शादी की थी। आयुष्मान पटना के पॉपुलर बिजनेसमैन में से एक हैं। कपल अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है। शादी के 10 साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस को बालिका वधू में गहना के रोल से पहचान मिली थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल अपने प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की थी।

नेहा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि शादी के एक- दो साल बाद से ही परिवार के सदस्य मुझे बेबी के लिए पूछते थे। लेकिन मुझे लगता है कि बेबी प्लानिंग बहुत ही पर्सनल चीज है। मेरे पति और सास- ससुर ने कभी भी बच्चे को लेकर कोई प्रेशर नहीं डाला। नेहा ने कहा था कि कई लोग कहते थे कि मैं अपने करियर की वजह से बेबी नहीं चाहती हूं। मुझे इन बातों से काफी दुख होता है। हर औरत चाहती है कि उसके बच्चे हो। आप महिला होकर इस तरह की बात कैसे कर सकते हैं।

नेहा मर्दा बेबी शॉवर वीडियो

End Of Feed